17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बनूंगा शिक्षकों की आवाज’

जिला स्तरीय समागम समारोह में जुटे हजारों शिक्षक नवादा : शिक्षा और शिक्षक की स्थिति सुधारने के लिए हम अनवरत काम करते रहेंगे. ये बातें विधान परिषद सदस्य प्रो डॉ नवल किशोर यादव ने रविवार को प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक समागम समारोह में कहीं. कार्यक्रम में प्राथमिक, माध्यमिक, इंटर विद्यालय […]

जिला स्तरीय समागम समारोह में जुटे हजारों शिक्षक

नवादा : शिक्षा और शिक्षक की स्थिति सुधारने के लिए हम अनवरत काम करते रहेंगे. ये बातें विधान परिषद सदस्य प्रो डॉ नवल किशोर यादव ने रविवार को प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक समागम समारोह में कहीं.

कार्यक्रम में प्राथमिक, माध्यमिक, इंटर विद्यालय महाविद्यालय शिक्षा सह शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों की स्थिति पर चिंतन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में शिक्षकों की स्थिति पर चर्चा करते हुए विधान पार्षद ने कहा कि नियोजन वित्तरहित शिक्षा सरकार की खामियों को उजागर करता है. शिक्षक पर राष्ट्र निर्माण की महती जिम्मेवारी है, जिसे सब मिल कर बखूबी निभा रहे हैं.

शिक्षा से जुड़ा अस्तित्व

विधान पार्षद ने कहा कि सरकार की तानाशाही रवैये के कारण शिक्षकों को प्रताड़ित होना पड़ रहा है. दुनिया का अस्तित्व ही शिक्षा और शिक्षक से जुड़ा है. इन्होंने जिले के शिक्षकों से आह्वान किया कि एकजुट होकर सहयोग करें, आपकी आवाज बन कर हम गूंजते रहेंगे. शिक्षक समागम कार्यक्रम से पहले अतिथियों को शहर के बाहर सूरज पेट्रोल पंप के पास सैकड़ों वाहनों मोटरसाइकिल के काफिले के साथ रिसीव किया गया.

छात्राओं ने दी सलामी

प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में स्काउट्स एवं गाइड की छात्राओं द्वारा सलामी दी गयी छात्राओं द्वारा पुष्प वर्षा कर सेमिनार में भाग लेने आये विधान पार्षद प्रो नवल किशोर यादव, निखिल आनंद, प्राथमिक नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदीप कुमार पप्पू, माध्यमिक शिक्षक नियोजित संघ के गणोश शंकर पांडेय, साहेली मेहता, डॉ कृष्णा सिंह आदि को मंच तक पहुंचाया.

सभा की अध्यक्षता जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह ने की. स्वागत गीत की प्रस्तुति काजल, श्वेता आर्या, आरोही, श्रेया, पूजा आदि ने किया. मुख्य अतिथि विधान पार्षद नवल किशोर यादव का शिक्षकों ने शॉल, बुके, अंग वस्त्र आदि देकर स्वागत किया.

बीके साहू इंटर स्कूल वारिसलीगंज के प्राचार्य गोविंद जी तिवारी ने स्वागत भाषण किया. अतिथियों का स्वागत करने वालों में परशुराम सिंह, चंदेश्वर प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद सिन्हा, जगत प्रसाद, विपिन सिंह, वित्तरहित माध्यमिक शिक्षा परिवार की ओर से अध्यक्ष सुनील कुमार सचिव कैलाश प्रसाद के अलावा अन्य शिक्षक संस्थानों के सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया.

मिले सम्मान हक

शिक्षक समागम कार्यक्रम में अभिनंदन पत्र माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव चंदेश्वर प्रसाद ने पढ़ा. हिसुआ के मिथिलेश प्रसाद सिन्हा ने विषय प्रवेश किया, जबकि कार्यक्रम को शिक्षक डॉ मदन प्रसाद, रामाधार प्रसाद सिंह, प्रो अमरकांत साह, गांधी इंटर स्कूल के पूर्व प्राचार्य चंद्रदेव प्रसाद, एसकेएम कॉलेज के डॉ देवेंद्र प्रसाद सिन्हा, प्राथमिक शिक्षक संघ के अयोध्या पासवान, वित्तरहित शिक्षक संघ के जगत नारायण दास, देवाश्रय कुमार चंचल, डॉ कृष्णा सिंह, प्रेमजीत कुमार आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव कुमार प्रसाद, मनोज कुमार, अजय सिंह आदि सक्रिय रूप में जुटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें