Advertisement
डॉक्टरों की ड्यूटी का बनेगा रोस्टर
नवादा कार्यालय: सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्रों तक जितने भी सरकारी अस्पताल हैं सभी के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट मंगलवार को डीएम ने मांगी है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ललन जी ने यह निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि नये ड्यूटी रोस्टर के अनुसार 27 मई […]
नवादा कार्यालय: सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्रों तक जितने भी सरकारी अस्पताल हैं सभी के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट मंगलवार को डीएम ने मांगी है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ललन जी ने यह निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि नये ड्यूटी रोस्टर के अनुसार 27 मई से अस्पतालों में डॉक्टर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. सिविल सजर्न को निर्देश दिया कि ड्यूटी रोस्टर बनाते समय सभी डॉक्टरों को समानता देनी चाहिए. ड्यूटी रोस्टर अस्पताल के बोर्ड पर लगाया जायेगा, ताकि लोगों को यह पता चल सके कि किस डॉक्टर की ड्यूटी कब है. डीएम ने सिविल सजर्न को इसे सख्ती के साथ लागू कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने अस्पतालों में दवाओं की स्टॉक की सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया.
डीएम ने बैठक के दौरान कहा कि जिला मुख्यालय के नर्सिग होम के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालय नर्सिग होम की भी छापेमारी होगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में हर हाल में गुणवत्ता बहाल करें. इसमें लापरवाही या शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सिविल सजर्न डॉ एमपी शर्मा को जिले में डॉक्टरों की बहाली के लिए अविलंब प्रक्रिया शुरू किये जाने की बात कही. उन्होंने रिक्त पदों के बारे में रिपोर्ट मांगा है. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, उपाधीक्षक उमेश चंद्रा, डीआइओ अशोक कुमार, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.
अस्पताल उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण
डीएम ने रजाैली के अस्पताल उपाधीक्षक को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण मांगा और कहा कि वह अपना निवास रजाैली में ही रखें. गौरतलब है कि पिछले दिनों डीएम ललन जी ने रजाैली अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उपाधीक्षक अनुपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement