12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज जेन-जी के 3 लाख 37 हजार 517 वोटर करेंगे मतदान

NAWADA NEWS.जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में एक ओर जहां जेन-जी श्रेणी के 3 लाख 37 हजार 517 वोटर मतदान करेंगे. वहीं 26 हजार 533 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे.

26 हजार 533 मतदाता करेंगे पहली बार मतदानमनोज मिश्रा, नवादा कार्यालय जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में एक ओर जहां जेन-जी श्रेणी के 3 लाख 37 हजार 517 वोटर मतदान करेंगे. वहीं 26 हजार 533 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. जिला प्रशासन से जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा जेन जी ग्रुप के 68 हजार 972 वोटर रजौली विधानसभा में, वहीं सबसे कम 63 हजार 313 वोटर गोविंदपुर विधानसभा में है. जबकि नये मतदाता सबसे ज्यादा हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में 6623 और सबसे कम मतदाता वारसलीगंज विधानसभा में 4638 पहली बार मतदान करेंगे.

विधानसभा 18-19 उम्र 20-29 उम्र के

रजौली 5,057 68,972 हिसुआ 6,623 74,262 नवादा 5,140 67,738 गोविंदपुर 5,075 63,313 वारिसलीगंज 4638 63,232

कुल 26, 533 3,37,517

निर्णायक होगा जेन-जी वोटरों का मतदान

पांच विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे चुनाव को लेकर एक ओर जहां तीन लाख 57 हजार 517 जेन-जी वोटर सभी विधानसभा के लिए मतदान करेंगे. वहीं दूसरी ओर यह भी देखा जा रहा है कि जेन-जी ग्रुप के वोटरों का मतदान प्रत्येक विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए निर्णायक भी साबित होगा.

मुद्दों के साथ रखेंगे अपनी बातों को

विधानसभा चुनाव में इस बार नयी पीढ़ी के युवा अपने नये- नये मुद्दों के साथ राजनेताओं के सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर युवाओं के लिए रोजगार, नौकरी, पलायन इस तरह के कई मुद्दे सामने हैं. वहीं नेताओं के सामने इन सभी मांगू को पूरी करने के लिए एक चुनौती भी होगी.

मतदान के लिए युवाओं में उत्साह

मतदान को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इनकी संख्या देखकर यह साफ हो गया है कि यह कई प्रत्याशियों के खेल बिगाड़ने में पीछे नहीं रहेंगे. विधानसभा चुनाव में जीत-हार का अंतर आमतौर पर 5-10 हजार के बीच रहता है. इस हिसाब से देखें तो यदि इनका वोट शत प्रतिशत पड़ता है, तो इनकी भूमिका निर्णायक हो जायेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार युवा देश का भविष्य हैं. उनका हर वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करता है. 18-19 आयु वर्ग के युवा वोटर बड़ी संख्या में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान मतदाता बने हैं. जाहिर तौर पर ये लोग मतदान में हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel