Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी का ट्रायल आज से
नवादा (नगर) : प्रभात खबर द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिले की टीम के खिलाड़ियों का चयन रविवार व सोमवार को होगा. हरिश्चंद्र स्टेडियम में 22 व 23 फरवरी को सुबह नौ बजे से ट्रायल होगा. टूर्नामेंट के जिला को-ऑर्डिनेटर व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के गोपाल बोहरा के नेतृत्व में खिलाड़ियों का […]
नवादा (नगर) : प्रभात खबर द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिले की टीम के खिलाड़ियों का चयन रविवार व सोमवार को होगा. हरिश्चंद्र स्टेडियम में 22 व 23 फरवरी को सुबह नौ बजे से ट्रायल होगा.
टूर्नामेंट के जिला को-ऑर्डिनेटर व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के गोपाल बोहरा के नेतृत्व में खिलाड़ियों का ट्रायल होगा. ट्रायल के लिए जिले भर के खिलाड़ियों का आवेदन प्रभात खबर में छपे फॉर्म भरा कर लिया गया है. जिला को-ऑर्डिनेटर ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को अपना किट लेकर आना होगा. ट्रायल व प्रतियोगिता दोनों ड्यूज बॉल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मानकों के अनुरूप होगा.
ट्रायल में ऐसे खिलाड़ी भाग लेंगे जो रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. ट्रायल में चुने गये खिलाड़ियों से जिला की टीम बनेगी जो टूर्नामेंट मे आगे मैच खेलेगी. गौरतलब है कि प्रभात खबर द्वारा दूसरी बार टी-20 चौंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराया जा रहा है. क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में महाराजा साल्ट ट्रेडर्स के बजीर प्रसाद व दिल्ली पब्लिक स्कूल को स्पांसर के रूप में सहयोग कर रही है. ट्रायल लेने का काम बीसीसीआइ स्तर के कोच सुरेश यादव एवं स्टेट प्लेयर मनीष आनंद करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement