Advertisement
आज निकलेगी शिवजी की बरात
नवादा (नगर) : महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मंगलवार को होनेवाले शिवरात्रि उत्सव को लेकर साहब कोठी मंदिर, पार नवादा देवी स्थान मंदिर आदि से शिवजी की बरात निकालने की व्यवस्था की गयी है. देवों के देव महादेव के पूजा अर्चना की तैयारी में सोमवार से ही श्रद्धालुओं को […]
नवादा (नगर) : महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मंगलवार को होनेवाले शिवरात्रि उत्सव को लेकर साहब कोठी मंदिर, पार नवादा देवी स्थान मंदिर आदि से शिवजी की बरात निकालने की व्यवस्था की गयी है. देवों के देव महादेव के पूजा अर्चना की तैयारी में सोमवार से ही श्रद्धालुओं को जुटे थे.
शिवरात्रि में बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि के साथ भगवान शिव को मनाने में श्रद्धालु मंगलवार को सुबह से ही जुट जायेंगे. उपवास रख कर भगवान शिव के पूजन की तैयारी में लोग देर शाम तक खरीदारी करते रहे. देवी स्थान मंदिर से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि भव्य तरीके से परंपरागत बैंड-बाजे के साथ भगवान शिव की बरात निकाली जायेगी, जो विभिन्न मार्गो से होते हुआ शोभ मंदिर में पहुंचेगी. यहां शिव-पार्वती विवाह वैदिक परंपरा के साथ की जायेगी. मंदिरों में रंगरोगन के साथ ही आकर्षक लाइट की सजावट व भक्ति गीतों को बजाने के लिए बाजा लगाया गया है.
सिरदला प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में महाशिव रात्रि की तैयारी पूरी हो चुकी है. स्थानीय बाजार से नरहट जाने वाली सड़क किनारे स्थित शिव मंदिर का रंग रोगन किया गया है.
लौंद बाजार में भी शिव रात्रि की तैयारी स्थानीय युवकों के द्वारा की जा रही है.
कौआकोल प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के कटनी गांव में शिव पार्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर निर्माण को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में गांव की 51 श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा का आयोजन पंडित बृजनंदन पाठक की अगुआई में हुआ. इसके साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा स्थल पर रामधुन, विद्वान पंडितों द्वारा प्रवचन व कीर्तन आदि की भी व्यवस्था है.
नारदीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, महाशिवरात्री की पूर्व संध्या पर सोमवार को नारदीगंज बाजार व बस्ती विगहा बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर लोगों ने फल व पूजा की अन्य सामग्री की खरीदारी की. ऐतिहासिक व द्वापरकालीन धनियावां पहाड़ी स्थित शिव-पार्वती मंदिर के अलावा नारदीगंज बाजार, ओड़ो, कोशला, परमा, रामे, कहुआरा, वनगंगा आदि गांवों में स्थित मंदिरों में पूजा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंगलवार को महाशिवरात्री पर्व है. इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
रजौली प्रतिनिधि के अनुसार, महाशिवरात्री को लेकर क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. खासकर राज शिव मंदिर, नीचे बाजार, पौराणिक शिव मंदिर डीह रजाैली, बड़ी देवी मंडप शिवाला, महेश्वर नाथ सहित आदि शिव मंदिरों को महाशिवरात्री को लकर सजाया गया है.
काशीचक प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड केकई गांवों में महा शिवरात्रि को लेकर सभी मंदिरों को सजाया गया है. गौरतलब है कि महरथ, नेपुरा, चंडीनावां व बेलड़ सहित कई गांवों में यह पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement