नारदीगंज.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत 316 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी. जांच में चार हाइरिस्क की गर्भवती महिला पहुंची. उन्हें रक्त की कमी पायी गयी. यह जांच कार्यक्रम नौ तारीख के अलावा 15 और 21 तारीख को भी आयोजित होगी. इस शिविर में गर्भावस्था वाली महिलाओं को जांच की जायेगी. लैब टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार ने उपस्थित महिलाओं को खून, रक्तचाप समेत अन्य जांच की. मौके पर प्रभारी डॉ नवीन कुमार, डॉ विमलेंद्र कुमार, डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, इकबाल आलम, डाटा ऑपरेटर जितेंद्र कुमार, एएनएम ममता कुमारी, मंजू कुमारी, धर्मशीला कुमारी समेत अन्य रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

