14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यो के निष्पादन में नहीं बरतें शिथिलता

वारिसलीगंज: सोमवार को प्रखंड के ट्राइसेम भवन में 20 सूत्री की बैठक हुई. बैठक में सरकारी कार्यो के निष्पादन में शिथिलिता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्घ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का प्रस्ताव लाया गया. सदस्यों ने प्रखंड में संचालित कुल 105 आंगनबाडी केंद्रों में लूट-खसोट की नीति अपनायी जाने पर चिंता जाहिर करते हुए विधायक प्रदीप […]

वारिसलीगंज: सोमवार को प्रखंड के ट्राइसेम भवन में 20 सूत्री की बैठक हुई. बैठक में सरकारी कार्यो के निष्पादन में शिथिलिता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्घ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का प्रस्ताव लाया गया. सदस्यों ने प्रखंड में संचालित कुल 105 आंगनबाडी केंद्रों में लूट-खसोट की नीति अपनायी जाने पर चिंता जाहिर करते हुए विधायक प्रदीप कुमार की देखरेख में कमेटी का निर्माण कर व्यवस्था में सुधार करने का निर्णय लिया गया.

बीडीओ दीपक कुमार कौशिक ने भी स्वीकार किया कि आदेश के बाद भी सीडीपीओ की जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करना केंद्रो में व्याप्त अनियमितता को उजागर करती है. सदस्यों ने मिड डे मील योजना की खाद्यान्नों की आपूर्ति विद्यालय में करने के बजाय रास्ते में ही वारा न्यारा करने पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की गयी. 20 सूत्री सदस्य अरविंद कुमार ने हाजीपुर गांव के 50 उपभोक्ताओं का राशन कूपन आपूर्ति किये जाने की जगह प्रखंड कार्यालय से गुम हो जाने पर आपत्ति जाहिर की.

वहीं हाल ही में आयी बाढ़ से सकरी नदी के तटबंध पर सुलतानपुर से दरियापुर तक गाइड वाल निर्माण करने का प्रस्ताव को लेकर डीएम को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. 20 सूत्री अध्यक्ष रामधनी कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वैसे अधिकारियों के विरुद्घ कार्रवाई का निर्णय लिया गया . इस अवसर पर विधायक प्रदीप कुमार, बीडीओ दीपक कुमार कौशिक, सीओ अलख निरंजन कुमार यादव व बीएओ कृष्णकांत आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें