प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें गर्भवती महिलाओं को जांच कर उचित परामर्श दिया गया. साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया. इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को नास्ता के साथ पानी की बोतल का भी दिया किया. मौके पर डॉ प्रेमशीला, डॉ सना आफताब, डॉ स्वीटी ने सभी गर्भवती महिलाओं की जांच की. जांच के दौरान डॉक्टरों ने समुचित उपाय और सलाह भी दिए. डॉक्टर ने कहा कि अत्यधिक रक्तस्त्राव से महिला की जान जाने की संभावना सबसे अधिक होती है. प्रसव पूर्व जांच में यदि खून की कमी होती है, तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी जाती है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का मिला लाभ
गर्भवती महिलाओं के लिए जिला स्वास्थ्य समिति नवादा की ओर से जांच की सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी.जांच के साथ-साथ प्रत्येक मरीज का वजन, बीपी, शुगर कॉविड, एचआइवी, टीबी व अन्य तरह की जांच की गयी. इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को मातृत्व एवं बाल सुरक्षा कार्ड तथा सुरक्षित मातृत्व पुस्तिकाएं दी गयी. किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं हो, उसके लिए मरीजों को हरा स्टीकर, उच्च रक्तचाप के लिए नीला स्टीकर, उच्च जोखिम गर्भावस्था के मरीज के लिए लाल स्टीकर, मधुमेह, हाइपोथायरायडिज्म, एसटीआइ के लिए पीला स्टीकर मातृत्व पुस्तिकाएं दी गयी. मौके पर डाटा ऑपरेटर विकास कुमार, लैब टेक्नीशियन सुखदेव कुमार चौधरी, लैब टेक्नीशियन निशा कुमारी, जीऐनएम सुमन सौरभ, स्वाती भारती, गुड्डी कुमारी, शारदा कुमारी, एऐनएम रंजू कुमारी,एऐनसी संजू कुमारी, अंजू कुमारी, एऐनएम रीता कुमारी, उर्मिला सिन्हा, सकलदीप कुमार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

