बेरमी गांव स्थित सकरी नदी में काफी गहराई से बालू की निकासी करने पर की गयी कार्रवाई प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय खनन विभाग अवैध बालू खनन की विरूद्ध सख्त हो गयी है. कादिरगंज थाना क्षेत्र के बेरमी गांव के पास स्थित सकरी नदी में अवैध बालू खनन का निरीक्षण किया. जिसमें अवैध रूप से धंधेबाजों ने काफी गहराई कर बालू की निकासी कर ली है. जिला खनन पदाधिकारी प्रत्यय अमन की देखरेख में बनायी गयी टीम की लिखित शिकायत की बाद अवैध खनन में संलिप्त करीब 18 धंधेबाजों को चिह्नित किया गया है, जो कादिरगंज सहित मुफस्सिल व वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गांवों के बताया जाते हैं. खनन टीम का नेतृत्व कर रहे खनन निरीक्षक संतोष प्रकाश झा ने लिखित आवेदन देकर 18 नामजद के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं अवैध खनन परिवहन और भंडारण संशोधित अधिनियम 2019 और संशोधित अधिनियम- 2024 की तहत करीब 52 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. अवैध धंधेबाजों में कादिरगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी शीतल यादव, विमल यादव, संतू यादव, चंदन यादव, विपिन यादव, बिट्टू यादव, सिकंदरा गांव निवासी कन्हाई कुमार, बेरमी गांव के रविरंजन कुमार, चिल्लांगिया के नीतीश कुमार, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सिंटू यादव, मोदी यादव, पिंटू यादव, मंजौर गांव निवासी अनंत कुमार, गोल्डन कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सकारडीह निवासी बबलू यादव, राकेश कुमार और गोलू कुमार शामिल है. इन लोगों के द्वारा सकरी नदी से अवैध बालू खनन करने की लगातार शिकायत मिल रही थी. खनन निरीक्षक संतोष प्रकाश झा ने बताया कि बंदोबस्त बालू खंड- 07 सियाराम कंस्ट्रक्शन की लिखित आवेदन पर खनन विभाग टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण में सकरी नदी से अवैध रूप से बालू उठाव किया गया है,जिससे राजस्व की काफी क्षति हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

