27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्रवासियों के लिए जी-जान से करूंगा काम, एक पैर दिल्ली तो दूसरा नवादा में

नवादा नगर : नवादा की महान जनता के लिए काम करने में कोई कोताही नहीं करूंगा. लोकसभा सत्र के बाद बचे शेष समय में अपने क्षेत्र में रहकर समस्याओं के समाधान के लिए काम करूंगा. यह बातें नवनिर्वाचित सांसद चंदन सिंह ने आयोजित आभार कार्यक्रम में कही. बुधवार को टाउन हॉल में गठबंधन के द्वारा […]

नवादा नगर : नवादा की महान जनता के लिए काम करने में कोई कोताही नहीं करूंगा. लोकसभा सत्र के बाद बचे शेष समय में अपने क्षेत्र में रहकर समस्याओं के समाधान के लिए काम करूंगा. यह बातें नवनिर्वाचित सांसद चंदन सिंह ने आयोजित आभार कार्यक्रम में कही. बुधवार को टाउन हॉल में गठबंधन के द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि एक पैर नवादा व एक पैर दिल्ली में रखकर क्षेत्रवासियों के लिए काम करना है. जिस आशा और विश्वास के साथ आपने हमें चुना है, उसे टूटने नहीं देंगे.

काफिले के साथ सांसद टाउन हॉल पहुंचे जहां आभार सह अभिनंदन समारोह किया गया. हजारों की संख्या में लोजपा, भाजपा व जदयू के कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से फूल मालाओं से नये सांसद को स्वागत करते हुए अभिनंदन किया. भाजपा जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू की अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन समारोह में लोगों ने फूल माला पहनाकर अपने युवा सांसद चंदन सिंह का भव्य स्वागत किया.
सांसद के साथ उनके बड़े भाई व बलिया के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, भाभी व मुंगेर की पूर्व सांसद वीणा देवी का भी स्वागत मंच पर किया गया. स्वागत के दौरान लोजपा की ओर से चांदी का मुकुट पहनाकर सांसद चंदन सिंह का स्वागत हुआ.
जदयू नेताओं की कमी खली
अभिनंदन समारोह में नवनिर्वाचित सांसद चंदन सिंह के स्वागत में भाजपा के हिसुआ विधायक अनिल सिंह, प्रदेश नेता व रजौली के पूर्व विधायक कन्हैया कुमार, वारिसलीगंज की विधायक अरूणा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष शशि भूषण बब्लू, वरीय नेता अर्जुन राम, डॉ पूनम शर्मा, डॉ विजय कुमार सिन्हा, सुधीर कुमार, बिगन सिंह, आलोक कुमार, अंशुमान कुमार, विकास कुमार, विकास कुमार राजा, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, रमेश सिंह, अरविंद गुप्ता सहित कई मुख्य रूप से मौजूद रहे. इसके बावजूद कार्यक्रम में गठबंधन के जदयू के कोई भी बड़े नेता नहीं दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें