27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा चढ़ने से झुलस रहे स्कूली बच्चों के चेहरे

रजौली : प्रखंड क्षेत्र में मई माह के शुरुआती में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. अप्रैल माह के अंत के बाद मई माह में में इस तरह की गर्मी का एहसास लोगों को पहली बार हो रहा है. लगातार पारा चढ़ने के कारण लोगों […]

रजौली : प्रखंड क्षेत्र में मई माह के शुरुआती में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. अप्रैल माह के अंत के बाद मई माह में में इस तरह की गर्मी का एहसास लोगों को पहली बार हो रहा है. लगातार पारा चढ़ने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. अत्यधिक गर्मी की वजह से स्कूल से लौटने के क्रम में बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.निजी स्कूलों में तो बिजली रहने की वजह से बच्चों को थोड़ी राहत तो है.

लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूलों से छुट्टी होने पर वापस घर जाने वाले बच्चों की स्थिति दयनीय है.चिलचिलाती धूप और तिलमिला देने वाली लू में भी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल साढ़े 11 बजे बंद हो रहे हैं तो कई निजी विद्यालय 12 बजे तक. ऐसी स्थिति में स्कूल से घर पहुंचने में करीब 12 से एक बज जाते हैं. स्कूल से घर आते समय तीखी धूप से मासूम बच्चों के चेहरे झुलस जा रहे हैं.
वे बेहाल नजर आ रहे हैं. सबसे अधिक कठिनाई वैसे बच्चों को हो रही है, जो दुर दराज गांव से पढ़ने के लिए मुख्यालय में पढ़ने पैदल या फिर साइकिल द्वारा स्कूल जाते हैं. अनुमंडल मुख्यालय में एक सप्ताह से जारी लू का कहर और भीषण गर्मी से एक ओर जहां आमलोग बेहद परेशान हैं. मालूम हो कि बीते एक सप्ताह से गर्मी के मौसम में रजौली का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रहा है.
स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने शिक्षा विभाग और प्रशासन से मांग की है कि स्कूलों में छुट्टी का समय दूसरे जिलों की तरह घटाया जाये, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर ना पड़े. भीषण गर्मी के कारण लोग दोपहर में घर से नहीं निकल पा रहें हैं.दोपहर के समय सड़क पूरी तरह सूनसान नजर आने लगा है. वैसे में स्कूली बच्चे सड़को पर नजर आ रहे हैं.
हालांकि गर्मी के कारण लोगों का दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है. जरूरत पड़ने पर लोग छाता लेकर घर से निकल रहें है. वहीं अधिक गर्मी के कारण लोग लू लगने की वजह से बीमार भी पड़ रहे हैं. वहीं चिकित्सक एवं बुजुर्ग बच्चों को दोपहर में घर से नहीं निकलने की सलाह दे रहें हैं.
मई माह से ही इस बार भीषण गर्मी का प्रकोप दिखने लगा है. जून में और गर्मी पड़ने की संभावना बढ़ गयी है. लोगों का अप्रैल व मई माह में कभी भी इस तरह की गर्मी नहीं पड़ती थी. पहली बार इस तरह की गर्मी का एहसास हो रहा है. ऐसे में मई जून माह में क्या होगा.
गर्मी से बेहाल हो रहे स्कूली बच्चे अकबरपुर. गर्मी के सारे रिकाॅर्ड टूट रहे हैं. गर्मी की वजह से स्कूली बच्चों का हाल तो बुरा है. स्कूल में लेट से छुट्टी होने की वजह से घर आते-आते बच्चे बेसुध हो जा रहे हैं. कई बच्चे लू की चपेट में आ रहे हैं. गर्मी की वजह से स्कूल बंद कराने की मांग की है. गर्मी की वजह से बच्चों का हाल बहुत ही खराब हो जा रहा है. घर लौटते ही बच्चे बेहोश हो जाते हैं. जिला प्रशासन को बच्चों की हालत को देखते हुए जल्द ही स्कूल बंद करवा देना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो सैकड़ों बच्चे बीमार पड़ जायेंगे.
देश के भविष्य पर रहम करें डीएम साहब
नवादा नगर. भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूप व लू को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी देने की मांग हैप्पी इंडिया संस्थान के तन्ने पठान ने किया. तन्ने पठान ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल करते हुए स्कूलों को बंद किया जाना चाहिए. खासकर छुट्टी के समय बच्चों को स्कूल की बसों व अन्य गाड़ियों से घर जाने के क्रम में जाम में घंटों फंसे रहना होता है. इससे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. देश के भविष्य की चिंता करते हुए स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित करने की मांग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें