वारिसलीगंज : लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महिलाएं अपने नौनिहाल बच्चों को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंच रही थी. युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक मतदान करने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे.गुरुवार को हुए लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के कुछ केंद्रों को छोड़ ज्यादातर केंद्रों पर सुबह सात बजे वोटिंग का सिलसिला शुरू हुआ.
Advertisement
वोट डालने को लेकर बूथों पर सुबह से ही लगी रही कतार
वारिसलीगंज : लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महिलाएं अपने नौनिहाल बच्चों को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंच रही थी. युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक मतदान करने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे.गुरुवार को हुए लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के कुछ केंद्रों को […]
प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता वोट डालने को आतुर दिखे.इसमें सबसे ज्यादा उत्साह 20 से 30 वर्ष के बीच युवाओं में दिखा.छिटपुट घटना को छोड़ सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान रहा. कहीं से भी कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली.वोट डालने के बाद वोटर चुपचाप अपने घरों को निकलते नजर आये. मतदान केंद्रों पर खासकर छठव्रती वोटर को मतदान के लिए पंक्तिबद्ध नहीं होना पड़ा. उन्हें मतदान केंद्रों पर आते ही मतदान करा दिया जाता था.
दिव्यांग भी नहीं रहे पीछे : लोकतंत्र के इस महापर्व में दिव्यांग मतदाता भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे. कई मतदान केन्द्रों पर शारीरिक रुप से बीमार होने के बावजूद दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से पीछे नहीं रहे.दिव्यांग अनुज कुमार,गिरीश सिंह,गिरजा देवी आदि ने पूछे जाने पर बताया कि जनतंत्र में सरकार बनाने के लिए मतदान करना जरूरी है.और इसके लिए प्रत्येक मत अमूल्य है.प्रखंड में बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया.
प्रशासन रहा चौकस :गुरुवार को हुए मतदान के दौरान पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकस दिखी.मतदान केंद्रों के अलावा शहर के चौक-चौराहा व ग्रामीण इलाकों के तमाम सड़कों पर दिनभर पुलिस प्रशासन दौड़ लगाता रहा, जिस कारण उपद्रव फैलाने वालों में दहशत का माहौल बना रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement