नवादा : बिहार के नवादा से सटे अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्तानगंज गांव में दो पक्षों के बीच छज्जा विवाद को लेकर जम कर मारपीट की घटना हुई. इस दौरान करीब आधा दर्जन फायरिंग भी की गयी. इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए. वहीं, एक पक्ष के पांच लोग के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी अनुसार उक्त गांव में प्रदीप यादव और बुल्लन यादव के बीच छज्जा विवाद को लेकर शुक्रवार की सुबह जमकर मारपीट की घटना हुई. जिसमें प्रदीप यादव व उसके परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में प्रदीप यादव व उसके पिता सहदेव यादव, माता लालमति देवी उर्फ बिरंज देवी तथा पुत्र चंदन कुमार व पवन कुमार शामिल हैं. हालांकि दूसरे पक्ष के तरफ से भी बुल्लन व उसका भाई राजपाल को भी चोटें आने की बात कही जा रही है.
प्रदीप यादव ने बताया कि मारने वालों में बुल्लन यादव व उसका भाई राजपाल यादव, रामधीन यादव, सकलदेव यादव तथा भतीजा गौतम यादव शामिल थे. उन्होंने बताया कि बुल्लन और उसके भाई राजपाल द्वारा शुरू में दो राउंड गोली फायरिंग किया गया. इसके बाद धारदार हथियार से मारकर घायल करने के बाद जब घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे तब दुबारा दहशत फैलाने के लिये करीब पांच राउंड घटना स्थल के बाद फायरिंग किया गया. इस घटना की सूचना स्थानीय अकबरपुर थाना को दे दी गयी है.
इधर अकबरपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि सुबह में जमीन विवाद को लेकर मारपीट होने की सूचना मिली है, लेकिन किसी पक्ष के द्वारा अभी तक लिखित बयान नहीं दिया गया है. जिससे कार्रवाई में विलंब हो रही है. वैसे फायरिंग की बात अभी तक किसी ने नहीं बताया है. जैसे ही किसी पक्ष के द्वारा लिखित आवेदन दिया जाता है कार्रवाई तुरंत शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में मामला सुलह कराये जाने की जानकारी दी गयी थी.