सिरदला. सिरदला प्रखंड के लौंद पंचायत अंतर्गत खलखु के दुर्गापुर गांव में मंगलवार को एक हादसा सामने आया, जिसमें 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सन्नी कुमार, पिता भोला चौधरी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, सन्नी अपने साथी बच्चों के साथ गांव के समीप बहने वाले नदी/नाले में मछली पकड़ने गया था. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. साथी बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक सन्नी पानी में डूब चुका था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. अंचल अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाकर बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है. शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिरदला भेजा गया. ग्रामीणों के अनुसार, सन्नी काफी होशियार और मिलनसार स्वभाव का था. उसकी अकाल मौत से गांव में मातम का माहौल है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन ने मृतक परिवार को सभी संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बच्चों की नदी-नालों के पास सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से सुरक्षा प्रबंध सख्त करने की मांग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

