Advertisement
नवादा : शाम ढलते ही बंद हो जाता है सोने का कारोबार
नवादा : शहर के सोनार पट्टी से लेकर मुस्लिम रोड तक अतिव्यस्त व्यावसायिक इलाका है. पर, शाम ढलने के साथ ही यहां अंधेरे का राज हो जाता है़ ऐसे में कारोबारी भी सूरज ढलने के साथ अपना व्यवसाय समेटना शुरू कर देते हैं. नगर पर्षद के वार्ड 10 में पड़नेवाले इस इलाके में कई और […]
नवादा : शहर के सोनार पट्टी से लेकर मुस्लिम रोड तक अतिव्यस्त व्यावसायिक इलाका है. पर, शाम ढलने के साथ ही यहां अंधेरे का राज हो जाता है़ ऐसे में कारोबारी भी सूरज ढलने के साथ अपना व्यवसाय समेटना शुरू कर देते हैं. नगर पर्षद के वार्ड 10 में पड़नेवाले इस इलाके में कई और भी मुहल्ले हैं. इसमें शेखावत बाग, पप्पू कल चौक, लाल चौक, बेली शरीफ मुहल्ला शामिल है. बावजूद नगर की सरकार इसके अंधेरे को दूर करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाती. नप की कमी का असर यहां के कारोबारियों पर व्यापक रूप से दिखता है.
इसी इलाके में स्थानीय निकायों के विधान पार्षद सलमान रागीब का भी आवास है. पर हालात बदलने का नाम नहीं लेता. वार्ड 10 के महत्वपूर्ण चौक-चौराहाें में कलाली रोड चौक, लाल चौक, मस्जिद मोड़, विजय सिनेमा मोड़ पप्पू कल चौक यह सभी इलाके वार्ड 10 के महत्वपूर्ण हिस्से हैं. यह इलाका सर्राफा व्यवसाय के लिए भी प्रमुख है़
शाम ढलने के साथ ही लाल चौक से अपना बोरिया-बिस्तर समेटना पड़ता है. रोशनी नहीं रहने के कारण व्यवसाय प्रभावित होता है. नगर पर्षद को इस पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है.
मो सब्बीर, फल विक्रेता
वार्ड पार्षद समस्याओं को नजरअंदाज करते हैं. इसी का नतीजा है कि जिला मुख्यालय के इस महत्वपूर्ण इलाके में शाम ढलने के साथ ही अंधेरा पसर जाता है. इलाके के कारोबारी महत्व को समझना होगा.
मनोज चौधरी, पूर्व वार्ड पार्षद
सड़क के किनारे लगे पोल पर लाइट का घोर अभाव है. व्यवसायियों को अपने स्तर से दुकान के बाहर रोशनी की व्यवस्था करनी पड़ती है. कारोबारियों से टैक्स लेने के बाद सुविधाएं नहीं दी जातीं
मो असलम, व्यवसायी.
सुविधाओं के नाम पर नगर पर्षद की स्थिति काफी बुरी है. पूरे शहर को बेहतर रोशनी की जरूरत है. सोनार पट्टी और मुस्लिम रोड जैसे इलाके जो अति संवेदनशील माने जाते हैं. इनकी जरूरतों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
रिंकू कुमार, स्थानीय निवासी
नगर पर्षद के पास लाइट के नाम पर फंड का घोर अभाव है. पार्षदों को अपने स्तर से इसकी व्यवस्था करनी पड़ रही है. वार्ड 10 के कई पोलों पर 10 से अधिक लाइटें लगायी गयी हैं़ अंधेरे की समस्या को लेकर नगर पर्षद से लिखित शिकायत की गयी है़ बोर्ड में प्रस्ताव भी पारित हुआ है. वार्ड 10 के सभी महत्वपूर्ण इलाकों में रोशनी का प्रबंध किया जायेगी.
रूपेश कुमार उर्फ कारू, वार्ड पार्षद, वार्ड 10
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement