21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के आरोपित होमगार्ड को जेल

हिसुआ थाने में तैनात था शंभु यादव वारिसलीगंज : वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के दोसुत पंचायत स्थित कठोकरी निवासी सह हिसुआ थाने में पदस्थापित होमगार्ड शंभु यादव को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शंभु की गिरफ्तारी सोमवार को हिसुआ थाने से की गयी. शंभु गांव के ही रंजीत यादव की हत्या में नामजद आरोपित है. इस […]

हिसुआ थाने में तैनात था शंभु यादव

वारिसलीगंज : वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के दोसुत पंचायत स्थित कठोकरी निवासी सह हिसुआ थाने में पदस्थापित होमगार्ड शंभु यादव को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
शंभु की गिरफ्तारी सोमवार को हिसुआ थाने से की गयी. शंभु गांव के ही रंजीत यादव की हत्या में नामजद आरोपित है. इस मामले में एक और हत्यारोपित मनोहर यादव को रोह थाने के कटैया गांव से रोह पुलिस की मदद से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. वहीं, हत्या के दिन ही प्रेमण यादव को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था.
हत्या के इस मामले में 32 अभियुक्तों में तीन की गिरफ्तारी चार दिनों के अंदर कर ली गयी है. मालूम हो कि शनिवार को रंजीत यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मृतक रंजीत के चाचा उमेश यादव व रामविलास यादव घायल हो गये थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शंभु ने हत्या में संलिप्तता स्वीकार की है. उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया. इधर, थाने के धनकौल निवासी रघु मांझी को दूसरे मामले में पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें