ट्रक जब्त कर पत्थरबाजों को तलाश रही पुलिस
Advertisement
पुलिस पर हमला कर छुड़ा ले गये बालू लदे चार ट्रैक्टर
ट्रक जब्त कर पत्थरबाजों को तलाश रही पुलिस चंडीपुर गांव के पास जवानों पर पथराव वारिसलीगंज : थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने सोमवार की रात चंडीपुर गांव के बाहर से बालू लदे चार टैक्टर व एक ट्रक को जब्त किया है. इस कार्रवाई के बाद दर्जनों लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी […]
चंडीपुर गांव के पास जवानों पर पथराव
वारिसलीगंज : थानाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने सोमवार की रात चंडीपुर गांव के बाहर से बालू लदे चार टैक्टर व एक ट्रक को जब्त किया है. इस कार्रवाई के बाद दर्जनों लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. इस दाैरान अंधेरे का लाभ उठा कर लोग सभी ट्रैक्टरों को लेकर चलते बने. ट्रक ले जाने में सफल नहीं हो सके. पुलिस ने हिम्मत जुटायी और पत्थरबाजों को खदेड़ा. इस मामले में पुलिस पत्थरबाजों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने में जुट गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों ट्रैक्टरों की पहचान कर ली गयी है. कमलेश कुमार, सुनील कुमार, नीतीश सहित आठ-10 पत्थरबाजों को भी पहचान लिया गया है. इनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा. बालू का अवैध धंधा करनेवालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement