नवादा : दिनों-दिन मानवता शर्मसार हो रही है, इंसानियत किसी भूत की तरह समाज से गायब हो गयी है. कुछ इसी तरह की घटना बिहार के नवादा जिले में सामने आयी है, जिसके बारे में जानकर किसी भी इंसान की रूह कांप जाये और उसका सिर शर्म से झुक जाये. जानकारी के मुताबिक घटना नवादा के सिरदला थाना क्षेत्र में हुई है. जहां बीती रात कुछ अज्ञात आपराधिक तत्वों ने एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का कुसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने कुछ लोगों को शराब पीने पीलाने से मना किया था, क्योंकि जिस जगह वह पीते-पिलाते थे, उधर से ही होकर महिलाएं गुजरती थीं.
बताया जा रहा है कि गांव के उन बदमाशों द्वारा शराब पीकर महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी की जाती थी. जिसका विरोध पहले भी गांव वाले करते आ रहे थे. कई बार उसको लेकर गांव वालों और बदमाशों के बीच झड़प भी हुई थी. शुक्रवार की शाम जब कुछ महिलाएं, उसी रास्ते से गुजरी, तो शराब पीकर कुछ लोगों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. जिसका विरोध गांव के ही 60 वर्षीय बुजुर्ग राजू राजवंशी ने किया. बुजुर्ग का विरोध बदमाशों को नागवार गुजरा और उन्होंने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उनकी जान ले ली.
मामला आगे बढ़ा और गांव के कुछ और लोग विरोध में आये, उसके बाद सात लोगों को बदमाशों ने पीटकर घायल कर दिया. सबका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय थानाध्यक्ष के मुताबिक पीड़ित परिवार के कुल आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है और आरोपितों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. इस घटना के बाद गांव में तनाव है और लोग बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
शराब के नशे में नाच रहे थे दारोगा, जब वीडियो क्लिप एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंची तो…