विधानसभा चुनाव को लेकर कौआकोल में मतदान की सारी तैयारियां पूरी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच 149 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट प्रतिनिधि, कौआकोल बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को कौआकोल प्रखंड में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी बूथों पर मतदानकर्मियों का दल अर्द्धसैनिक बलों के जवानों व अन्य सुरक्षाबलों के साथ पहुंच गये हैं. जानकारी के अनुसार कौआकोल में एक लाख बारह हजार सात सौ मतदाताओं के लिए 149 बूथ बनाये गये हैं. जिसमें संवेदनशील व अतिसंवेदनशील समेत सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. प्रशासन के अनुसार इस बार स्वच्छ, भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान को लेकर कौआकोल की सभी नक्सलग्रस्त, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बल तैनात किये गये हैं. जिसके लिए एसएसबी, बीएसएफ, सीआरपीएफ और आइटीबीपी पुलिस बलों की कई कंपनियों को सभी बूथों पर सुरक्षा,भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैनात किया गया है. प्रखंड की सभी बूथों को तीन जोन के दायरे में रखा गया है. जिसके लिए 14 सेक्टर बनाये गये हैं और सभी सेक्टरों में अलग अलग सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. जबकि गश्ती दल सह संग्रहण मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है, जो लगातार क्षेत्र के विभिन्न बूथों की गश्ती करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

