नवादा. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. कुल 11 शिकायतें प्राप्त हुईं. डीएम रवि प्रकाश के निर्देश पर प्रभारी जन शिकायत कोषांग मनोज चौधरी ने आवेदकों की शिकायतें सुनीं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर की सुषमा देवी ने पति की मृत्यु के बाद सास-ससुर और ननद द्वारा उत्पीड़न की शिकायत की. वहीं शहर के शास्त्री नगर की प्रीति कुमारी ने आर्थिक सहायता की मांग की. अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं दर्ज करायी. अधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है. सभी मामलों का निष्पादन शीघ्र किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

