Advertisement
स्टूडेंट्स के मामलों में हुई गड़बड़ी, तो होगी कार्रवाई
स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा में बोले डीएम नवादा : मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ जिले के शत-प्रतिशत स्टूडेंट को हर हाल में दिलवाना सुनिश्चित करें. ये बातें डीएम कौशल कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की समीक्षा में कहीं. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत […]
स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा में बोले डीएम
नवादा : मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ जिले के शत-प्रतिशत स्टूडेंट को हर हाल में दिलवाना सुनिश्चित करें. ये बातें डीएम कौशल कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की समीक्षा में कहीं. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सिंगल विंडो ऑपरेटर द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं होने को लेकर डीएम ने नाराजगी प्रकट की. पूर्व की बैठक में जिला पदाधिकारी ने सिंगल विंडो ऑपरेटर को निर्देश दिया था कि कम से कम पांच आवेदन जमा करना है,
पर अधिकांश ने इस लक्ष्य को पूरा नहीं किया.आवेदन नहीं जमा करने वाले ऑपरेटरों, मैनेजर,असिस्टेंट मैनेजर के मानदेय में 10 प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया. उन्होंने निर्देश दिया कि सिंगल विंडो ऑपरेटर को पांच-पांच आवेदन, मैनेजर 30 आवेदन यदि जमा नहीं करेंगे, तो उनके विरुद्ध बिहार विकास मिशन को कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.
विंडो ऑपरेटरों ने डीएम से शिकायत की कि इंटर पास सूची की विवरणी में प्रिंसिपल का सहयोग उन्हें नहीं मिल रहा है. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूल के प्रिंसिपल को ऑपरेटर का सहयोग करने का निर्देश दें. उन्होंने कहा कि जिले में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित युवाओं को शीघ्र ही तिथि निर्धारित कर प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement