Advertisement
नल-जल योजना से शहर में खोदे गये गड्ढे परेशानी का सबब बने
नवादा : राज्य सरकार के सात निश्चय योजना को लेकर जिले भर में चल रही नल-जल योजना में खुदाई कर पाइप बिछाये जाने वाली गड्ढ़े के वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. काम करने वाले एजेंसी गड्ढ़ों को भरने में कोताही बरत रही हैं. इस वजह से लोग प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार […]
नवादा : राज्य सरकार के सात निश्चय योजना को लेकर जिले भर में चल रही नल-जल योजना में खुदाई कर पाइप बिछाये जाने वाली गड्ढ़े के वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. काम करने वाले एजेंसी गड्ढ़ों को भरने में कोताही बरत रही हैं.
इस वजह से लोग प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. आम लोगों ने काम करने वालों से काफी आग्रह किया पर किसी ने नहीं सुना और गड्ढ़े को जैसे-तैसे भर कर रास्तों को बरबाद कर दिया गया है. इन दिनों त्योहारों को लेकर इस रवैया से लोग काफी नाराज हैं. कई इलाकों में लोगों ने अपने खर्च पर रास्ते को दुरूस्त कराया है.
क्या कहते हैं शहरवासी
शहर के डोभरा पर वार्ड 29 की हालात काफी दयनीय हो गया है. समूचा गली चलने लायक नहीं बचा है. मुहल्ले के जीतू कुमार, टिंकू कुमार तथा मनोज पंडित बताते हैं कि पिछले कई दिनों से नल-जल योजना को लेकर पाइप बिछाने के नाम पर ऐसा गड्ढ़ा खोद दिया गया है कि रोज किसी न किसी को चोटें लगती है. बच्चे दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.
काम करने वालों को कई बार बोला गया तो उसने नजर अंदाज कर दिया. अब आलम यह है कि अपने खर्च पर गली को समतल बनाया जा रहा है. लोगों ने ऐसी योजना के लाभ से तौबा किया है. उधर वार्ड संख्या 5 के राकेश बाबा, मिथिलेश सिंह तथा प्रमोद कुमार ने बताया कि नल-जल योजना ने मुहल्ले की सूरत ही बिगाड़ दिया है.
गड्ढ़ों से बारिश के कारण गली में चलना मुश्किल हो गया. समूचा मुहल्ला कीचड़ युक्त हो गया है. वहीं गड्ढ़े से बच्चों को काफी परेशानी हो गई है. न्यू एरिया, राजेन्द्र नगर तथा यमुना पथ इस वार्ड में आते हैं. यहां कई स्कूल भी संचालित है जिससे बच्चों को स्कूल जाना खतरा हो गया है. विभाग की लापरवाही से पूरा इलाका त्रस्त हो गया है. पूजा के माहौल में लोग कैसे घर से निकलेंगे,यह सोच कर चिंता होने लगी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जितने भी वार्डों में नल-जल योजना को लेकर गड्ढ़े किये गये हैं उसे दुरूस्त करने का जवाबदेही एजेंसी को है. इसके लिये उसे पत्र भेजकर निर्देश दिया जा चुका है. वैसे पूजा को लेकर इस पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. लोगों को परेशानी नहीं होने दिया जायेगा. वैसे पूरी तरह से गड्ढ़ों को नहीं भरने का कारण है कि घरों में नलों का प्वाईंट जोड़ने के उद्धेश्य से ऐसा किया गया है.
कृष्ण मुरारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद
पीएचइडी द्वारा वैसे इलाकों में काम कराया जा रहा है जहां पूर्व से विभाग काम कर रही है. उन इलाकों में ग्रामीण और शहरी कुछ वार्ड हैं. पीएचइडी द्वारा जहां भी काम हो रहा है वहां पूरी तरह से सुरक्षा का ख्याल रखते हुए काम पूरा होने के साथ ही खुदाई वाले जगह पर पूर्व की भांति सड़क या गली को दुरुस्त कर दिया जा रहा है. ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो.
चन्द्र भूषण, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement