18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश

डीएम ने एसडीओ व एसडीपीओ संग विधि व्यवस्था को लेकर की बैठक डीएम ने किया अनुमंडल कार्यालय में पौधारोपण रजौली : डीएम कौशल कुमार अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रजौली अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. उन्होंने वहां अनुमंडल पदाधिकारी शंभूशरण पांडेय व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने विधि […]

डीएम ने एसडीओ व एसडीपीओ संग विधि व्यवस्था को लेकर की बैठक
डीएम ने किया अनुमंडल कार्यालय में पौधारोपण
रजौली : डीएम कौशल कुमार अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रजौली अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. उन्होंने वहां अनुमंडल पदाधिकारी शंभूशरण पांडेय व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने, बकरीद, दुर्गापूजा में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया.
शांति समिति की नियमित बैठक करने का निर्देश: उन्होंने शांति समिति की नियमित बैठक करने, असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया.
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क जाम करने की सूरत हो या दो समुदायों के बीच में तनाव फैलाने का मामला हो, इसमें शामिल सभी लोगों पर 107 लगाकर कार्रवाई करें. संवेदनशील जगहों पर जाकर दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक करें. आनेवाले त्योहार बकरीद को शांतिपूर्वक मनाने की अपील करें. इसके बाद भी अगर विधि व्यवस्था संधारण में किसी तरह के परेशानी हो तो उपद्रवी लोगों को चिह्नित कर विधि सम्मत कार्रवाई करें.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि दें: उन्होंने अनुमंडल में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सड़क,गली,नाली,निर्माण कार्य की भी जानकारी ली.
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में वैसे लाभुक, जिन्हें प्रथम किस्त की राशि मिल गयी हो तो स्थल निरीक्षण कर उन्हें दूसरे किस्त की राशि दी जाये, ताकि अधूरे भवन निर्माण को पूरा किया जा सके.
सात निश्चय योजना की राशि को वार्ड सदस्य व मुखिया को मुहैया करायें : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नाली,गली,सड़क योजना की राशि को वार्ड सदस्य व मुखिया को मुहैया कराया जाये. मौके पर डीएम अनुमंडल कार्यालय परिसर में आम का पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया. उन्होंने लोगों से अपील किया कि पर्यावरण का रक्षा के लिये हर नागरिक पौधारोपण करें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel