विरोध. 15 दिनों से क्षेत्र में नहीं है बत्ती, गांववाले हुए आक्रोशित
Advertisement
ग्रामीणों ने बिजली के लिए ढाई घंटे जाम रखा एनएच
विरोध. 15 दिनों से क्षेत्र में नहीं है बत्ती, गांववाले हुए आक्रोशित हिसुआ-गया पथ पर दोनों ओर लगीं वाहनों की कतारें पर्यटक, यात्री, स्टूडेंट्स व आमलोग रहे हलकान बिजली उपकरण लेकर कर्मचारी पहुंचे, तब हटा जाम रास्ते में टायर जला कर किया विरोध प्रदर्शन हिसुआ : बिजली आपूर्ति ठप रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार […]
हिसुआ-गया पथ पर दोनों ओर लगीं वाहनों की कतारें
पर्यटक, यात्री, स्टूडेंट्स व आमलोग रहे हलकान
बिजली उपकरण लेकर कर्मचारी पहुंचे, तब हटा जाम
रास्ते में टायर जला कर किया विरोध प्रदर्शन
हिसुआ : बिजली आपूर्ति ठप रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सुबह हिसुआ-गया पथ को जाम कर दिया. हिसुआ बिजली उपकेंद्र के पास एनएच 82 पर टायर जला कर लाेगों ने सड़क जाम कर दी. जाम में हिसुआ खैराती बिगहा के अलावा फुलवरिया व गुरुचक के ग्रामीण भी शामिल थे. ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिनों से गांवों में बिजली नहीं है. बावजूद विभागीय अधिकारी चुप बैठे हुए हैं. शिकायत करने के बाद भी इस ओर सकारात्मक कदम नहीं उठाये जा रहे हैं.
विभाग जरा भी तत्पर नहीं है. इस मामले को लेकर गांव के लोग कई बार बिजली कार्यालय का चक्कर भी लगा चुके हैं. अधिकारियों द्वारा अनदेखी किये जाने के बाद लोगों ने आंदोलनात्मक रुख अख्तियार किया है. जाम से लगभग ढाई घंटे तक रोड पर अफरा-तफरी मची रही. व्यस्त एनएच होने की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. ऑफिस जानेवाले और सरकारी कर्मचारी समेत शिक्षक व आमलोगों को परेशानी हुई. पर्यटक और यात्री भी खूब परेशान थे. गांववाले बाइकसवारों को भी रोक रहे थे.
कृषि कार्य में हो रही परेशानी : ग्रामीण
जामस्थल पर बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष राजदेव साव, एसआइ दिलीप कुमार, रंजन कुमार आदि पहुंच कर लोगों को समझाया-बुझाया. बावजूद लोग नहीं माने. ग्रामीण तुरंत बिजली बहाल करने की मांग पर अड़े रहे. ग्रामीण बालक प्रसाद, संतोष यादव, नवलेश कुमार, मुकेश कुमार, संटू कुमार, सुबोध कुमार, दीपू कुमार आदि ने बताया कि शिकायत करने के बाद भी अधिकारी उनकी बातों को अनसुना कर रहे हैं. धनरोपनी का समय है. किसानों काे खेतों की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है. अन्य जगहों में करीब 20 घंटे बिजली दी जा रही है. जहां खेती की जरूरत है, वहां के बारे में कोई नहीं सोच रहा है. अधिकारियों की पहल पर जब नवादा से बिजली ठेकेदार और कर्मचारी सामान लेकर हिसुआ रवाना हुए, तब जाम हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement