मुख्य बातें
Bihar Durga Puja Live: सोमवार की सुबह मां दुर्गा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों, मंदिरों और शक्तिपीठों में है. माता के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया है. शहर के विभिन्न इलाकों में भव्य और आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. विभिन्न थीम पर पंडाल को सजाया गया है. कहीं, टोकरी का तोरण द्वार बनाया गया है, तो कहीं जूट के बोरे से पंडाल को बनाया गया है. कई जगहों पर आकर्षक झांकियां भी निकलेंगी. शेखपुरा दुर्गाश्रम, मीठापुर प्राचीन देवी मंदिर, मीठापुर गौड़िया मठ, सिपारा एतवारपुर से निकले वाली झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी.
