37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नीतीश कुमार से मिलने के बाद बोले नवीन पटनायक, नहीं हुई गठबंधन पर कोई बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकजुटता की कोशिश में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंगलवार को ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात हुई. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री की एक दूसरे से मुलाकात के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए.

पटना. लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकजुटता की कोशिश में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंगलवार को ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात हुई. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री की एक दूसरे से मुलाकात के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए. ओडिशा और बिहार के मुख्यमंत्रियों की मुलाकात के दौरान जगन्नाथ पुरी में बिहार भवन के लिए मुफ्त में जमीन मिले इस पर बातचीत हुई, लेकिन विपक्षी एकता और गठबंधन को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हो सकी. खुद ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने बताया कि नीतीश से मिलकर बहुत खुशी हुई है. हमारी दोस्ती जानी पहचानी है. हम दोनों कई साल पहले साथ काम करते थे. नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान किसी तरह के गठबंधन पर चर्चा नहीं हुई है.

पोलिटिकल बात की चिंता मत कीजिए

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पोलिटिकल बात की चिंता मत कीजिए, हमलोगों का रिश्ता आज का नहीं है, बल्कि बहुत ही पुराना रिश्ता है. इनके पिता जी से जो संबंध था, उसके बाद ये आये तो इनसे संबंध है. सब आपको बता रहे हैं. बराबर हम यहां आते रहे हैं, लेकिन जब से कोरोना हुआ, तब बीच में एक मीटिंग में आये. उसके बाद आ नहीं पाए थे. इन्होंने हमें कई बार ओडिशा आने को कहा था. आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने आये हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि पोलिटिकल बात की चिंता मत कीजिए. हमलोगों का आपस में जो संबंध हैं, वो बिल्कुल ही आपसी है. बहुत अच्छा संबंध हैं, बाकि लोगों से तुलना में मत रखिए.

बिहार से ओडिशा का अच्छा संबंध रहा है 

नवीन पटनायक ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भुवनेश्वर में मिलकर अच्छा लगा. बिहार और सभी पड़ोसी राज्यों के साथ ओडिशा का अच्छा संबंध है. उम्मीद है कि नीतीश कुमार का ओडिशा आना सुखद और फायदेमंद रहा होगा.” वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार की इस मुलाकात में एक बात और सामने आ रही है कि नवीन पटनायक के बारे में कहा जा रहा था कि वह किसी भी धारे में नहीं जाएंगे. क्योंकि उनके संबंध सभी पार्टी के नेताओं से अच्छे हैं. हालांकि ओडिशा की राजनीतिक दृष्टिकोण से उनका किसी के साथ जाना सही रहेगा या नहीं ये बाद में तय होगा.

शरद पवार और उद्धव ठाकरे से  होनेवाली है मुलाकात

नीतीश कुमार ने हाल ही में दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी. कांग्रेस से नीतीश कुमार को जिम्मेदारी दी गई थी कि जिनका सीधे तौर पर कांग्रेस पार्टी से नाता नहीं है, उनके साथ वह बातचीत करें. सहमति के बारे में बात करें. इसी को लेकर मंगलवार (9 मई) को वे ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मिले. नीतीश कुमार मुंबई भी जाने वाले हैं. वहां शरद पवार और उद्धव ठाकरे से उनकी मुलाकात होने वाली है. चर्चा है कि 11 मई को नीतीश कुमार मुंबई जा सकते हैं. हालांकि अभी इस तारीख पर संशय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें