ePaper

New Bridge in Bihar: बिहार में इस नदी पर बनेगा इंद्रधनुषी पुल, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

22 Sep, 2025 3:01 pm
विज्ञापन
Rainbow Bridge to be built on Panchane River in Bihar

सांकेतिक तस्वीर

New Bridge in Bihar: बिहारशरीफ स्थित सोहसराय में सूर्य मंदिर के पास पंचाने नदी की शाखा पर इंद्रधनुषी पुल का निर्माण किया जाएगा. सोमवार को बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री व स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार इसका शिलान्यास किया.

विज्ञापन

New Bridge in Bihar: बिहारशरीफ स्थित सोहसराय में सूर्य मंदिर के पास पंचाने नदी की शाखा पर इंद्रधनुषी पुल का निर्माण किया जाएगा. सोमवार को बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री व स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार इसका शिलान्यास किया.

बढ़ेंगी दोनों दिशाओं की कनेक्टिविटी

इस दौरान मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि सोहसराय का यह सूर्य मंदिर पंचाने नदी के तट पर स्थित है. छठ पर्व के दौरान यहां विशाल मेला लगता है. यहां शादी-विवाह के बहुत सारे समारोह का भी आयोजन किया जाता है. इस नदी के पूर्वी और पश्चिमी छोर को जोड़ने के लिए मैं लगातार प्रयासरत था. इसके बाद उन्होंने कहा कि जब उन्हें शक्ति मिली तो उन्होंने इस महत्वपूर्ण परियोजना को साकार करने का निर्णय लिया. यह पुल न सिर्फ दोनों दिशाओं की कनेक्टिविटी सुधारेगा बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.

नौका विहार और घाट निर्माण की तैयारी

मंत्री ने बताया कि इंद्रधनुषी पुल के निर्माण के साथ-साथ पंचाने नदी पर बैराज या ब्रेक बनाने की भी योजना बनाई गई है. इससे पूरे साल पानी संचित रहेगा और नौका विहार की सुविधा प्रदान की जा सकेगी. इस नदी के चारों ओर घाटों का निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है. तय है कि यह बिहार शरीफ का एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बनेगा.

75 करोड़ की विकास योजनाएं

इसके बाद उन्होंने बताया कि जनवरी से अब तक लगभग 75 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाएं केवल बिहार शरीफ शहर को दी गई हैं. इनमें से अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा चुका है. इस कड़ी में मनीबाबा अखाड़े के लिए 10 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. हिरण्य पर्वत विकास के लिए 2.68 करोड़ रुपए दिए गए हैं. जबकि विभिन्न मोहल्लों में सड़क निर्माण के लिए करीब 65 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सुगम होगी धार्मिक स्थल की पहुंच

बता दें कि सोहसराय का सूर्य मंदिर पुराने काल से ही श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है. छठ पर्व के दौरान यहां हजारों श्रद्धालु आते हैं. नया इंद्रधनुषी पुल इस धार्मिक स्थल की पहुंच को और भी सुगम बनाएगा. साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाएं लेकर आएगा.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में इन रूटों पर बढ़ेगी पिंक बसों की संख्या, बिहार के एक और जिले में शुरू होगी सेवा

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें