Bihar Road Accident: नालंदा में तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढ़े में गिर गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ही हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना शनिवार देर रात रहुई थाना इलाके के भेण्डा गांव के पास बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग एसएच 78 की है.
100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में था कार
जानकारी के अनुसार यहां से गुजर रही क्रेटा कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 20 फीट नीचे पानी भरे गड्ढ़े में गिर गई. हादसे के वक्त कार की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा था. तेज रफ्तार के कारण कार बैरिकेडिंग तोड़ते हुए इस गड्ढ़े में जा गिरी.
तीन लोगों की मौत
हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे. जिसमें से तीन युवकों की दम घुटने से मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पानी में तीन लोगों का शव ग्रामीणों ने उपलाते देखा.
घायल का इलाज जारी
जिसके बाद शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और शव को पानी से बाहर निकाला गया. उस वक्त तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक युवक की सांसें चल रही थी. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. खबर मिलते ही रहुई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी को पानी से बाहर निकाला.
बिहार का ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नहीं हुई मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है. पहचान के लिए आसपास के थानों से संपर्क किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का अनुमान है कि तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना ही हादसे की वजह हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: अब बिहार में जमाबंदी पहुंचाने में डाक कर्मी भी करेंगे मदद, जानिए विभाग की तैयारी

