28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बाल कवियों समेत 15 लोग हुए सम्मानित

हिलसा (नालंदा) : सुंदर साहित्य एवं कला के माध्यम से ही मानव समाज का सर्वांगीण विकास संभव है. जहां का साहित्य जितना प्रखर होगा, वहां का समाज उतना ही विकसित होगा. बचपन से ही अगर बच्चों में कला एवं साहित्य के प्रति रुचि पैदा की जाये, तो उनमें अच्छे संस्कार जरूर आयेंगे. रविवार को स्थानीय […]

हिलसा (नालंदा) : सुंदर साहित्य एवं कला के माध्यम से ही मानव समाज का सर्वांगीण विकास संभव है. जहां का साहित्य जितना प्रखर होगा, वहां का समाज उतना ही विकसित होगा. बचपन से ही अगर बच्चों में कला एवं साहित्य के प्रति रुचि पैदा की जाये, तो उनमें अच्छे संस्कार जरूर आयेंगे. रविवार को स्थानीय एसयू काॅलेज के प्रांगण में मानव समाजसेवा सभा द्वारा आयोजित साहित्यिक संगोष्ठी सह कवि सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए चर्चित कवि चंद्र उदय एवं नालंदा के कवि राकेश ऋतुराज ने उक्त बातें कहीं.

उद्घाटन भाषण में साहित्यकार डाॅ राजीव नयन सिंह ने कहा कि कविता या गीत केवल मनोरंजन मात्र नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों का भी कुशल मार्गदर्शन करते हैं. कवि सम्मेलन में चर्चित कवि सियाशरण ने देशवा के शान रखिह गाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं नालंदा गान गाकर कवि ऋतुराज ने लोगों का दिल जीत लिया. कवियत्री आशा मिश्रा ने भी अपनी कविताओं से सुंदर समाज की परिकल्पना पर बल दिया. कार्यक्रम के दौरान आठ बाल कवि समेत 15 साहित्यप्रेमियों को शाल देकर सम्मानित किया गया.

मंच संचालन युवा कवि दीपक कुमार तथा कवि भारत मानस ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मानव समाज सेवा सभा के संस्थापक आशुतोष कुमार मानव, मधुसूदन कुमार, अनिल भारती, राकेश कुमार, सीमा कुमारी, तरू मौर्य, संतोष कुमार पार्थ, रामाधीन प्रसाद, डाॅ. परमानंद पंडित, भरत कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.
साहित्य एवं कला से ही विकसित होगा समाज : चंद्र उदय
साहित्यिक संगोष्ठी सह कवि सम्मेलन में जुटे दर्जनों कवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें