सैनिकों की मौत के विरोध में पुतला फूंका
छात्र नेताओं ने जताया आक्रोश
बिहारशरीफ : पाकिस्तान द्वारा देश की सीमाओं पर लगातार किये जा रहे नापाक हरकतों से आज पूरा देश शर्मसार हो रहा है और भाजपा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौन साधे हुए हैं. उक्त बातें गुरुवार को स्थानीय अस्पताल चौराहा पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन करते हुए छात्र जदयू पूर्वी भाग के अध्यक्ष धनंजय कुमार व छात्र नेता धनंजय देव ने कहीं. उन्होंने कहा कि हमारे देश की सीमा पर पिछले तीन महीनों में हमारे 72 वीर जवान शहीद हो चुके हैं. यह अत्यंत ही दु:खद घटना है. हमारे प्रधानमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. कहां तो चुनावों में पाकिस्तान को करारा जवाब देने तथा एक सिर काटने के बदले दस सिर काटने का वादा करने वाला प्रधानमंत्री ढंग से जवाबी कार्रवाई तक नहीं कर रहे हैं. देश की जनता अपने वीर जवानों की शहादत के दर्द को झेलने को मजबूर है.
प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि देशवासियों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान को सबक सिखायेंगे. लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं लग रहा है. देेशवासियों में प्रधानमंत्री तथा पाकिस्तान के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान के प्रति ठोस कार्रवाई की जरूरत है. कार्रवाई नहीं होने से ही दुश्मन का हौसला बढ़ता जा रहा है. प्रधानमंत्री जल्दी से इस दिशा में कार्रवाई करें. जनता को झूठे आश्वासन देना बंद करें. इस मौके पर छात्र नेता राकेश भारती गुड्डू यादव, डा. अमरेन्द्र कुमार, अंशु कुमार, रोहित कुमार, प्रणव कुमार दिवाकर, ओम प्रकाश, सूरज कुमार, पिंटू कुमार, राजेन्द्र कुखिया, विक्रम विश्वकर्मा, राजीव रंजन, बंटी यादव आदि मौजूद थे.