बिहारशरीफ : हरनौत प्रखंड की तेलमर पंचायत में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया. इसके लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल संरक्षण अधिकारी सुरेंद्र कु मार ने की.
उन्होंने बाल संरक्षण समिति के उद्देश्य, कार्य व जिम्मेवारी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा बच्चों के हितों की रक्षा करना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है. इस मौके पर सेव द चिल्ड्रेन के राकेश यादव,मनीष कुमार स्वर्णकार ने भी अपनी बातें रखी. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार, शिक्षक , एएनएम, जीविका समूह की महिलाएं , बाल संसद के बच्चे आदि मौजूद थे.