बिहारशरीफ : चुनाव चिंहृ लेकर अपना भाग्य आजमाने मैदान में प्रत्याशी उतर गये है. चिह्न मिलते ही वार्डो में दौड़ लगाने में भी लग गये है. बुधवार को जिले के चारों निकाय क्षेत्रों में चुनाव मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. जिले के बिहारशरीफ,राजगीर, इस्लामपुर व सिलाव निकाय क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को प्रतीक चिह्न का सैंपल दिया गया. चुनाव चिह्न को लेकर प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखा गया.
वैसे निकाय चुनाव के लिये प्रत्याशियों के लिये 48 तरह के प्रतीक चिह्न आयोग के द्वारा जारी किये गये है. प्रत्याशी के नाम के हिन्दी के वर्ण के अनुसार प्रतीक चिह्न जारी किये गये. बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या छह की प्रत्याशी सह मेयर की पत्नी को कुसुम सिंह को पतंग, वार्ड संख्या आठ के प्रत्याशी सुशील कुमार मीठु को नल. वार्ड संख्या 46 की प्रत्याशी रजनी रानी को चश्मा, वार्ड संख्या 15 की प्रत्याशी सवीता देवी को मेज, वार्ड संख्या 45 के तब्बसर हसन उर्फ बमी को कलम दवात , वार्ड संख्या 24 के प्रत्याशी ताबीज इकबाल को कप प्लेट , वार्ड संख्या 45 के उम्मीदवार वकील खां को नल चुनाव चिंह मिला. वार्ड संख्या 35 के नारायण यादव को ताला चावी मिला है. इसी प्रकार नगर निगम क्षेत्र के सभी 335 प्रत्याशियों को चुनाव चिंहृ आवंटित कर दिया गया. पूरे नगर निगम क्षेत्र में महिलाओं प्रत्याशियों की संख्या अधिक है. इससे पहले मंगलवार को आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया था.