36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत

कार्रवाई. परिजनों ने नर्स पर पैसे वसूलने का लगाया आरोप, नर्स सस्पेंड परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा सिलाव : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलाव में प्रसव कराने आयी महिला की डिलीवरी के बाद पैसे नहीं देने पर बच्चे का नाभी कटा हुआ छोड़ देने से नवजात बच्चे की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात्रि […]

कार्रवाई. परिजनों ने नर्स पर पैसे वसूलने का लगाया आरोप, नर्स सस्पेंड

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
सिलाव : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलाव में प्रसव कराने आयी महिला की डिलीवरी के बाद पैसे नहीं देने पर बच्चे का नाभी कटा हुआ छोड़ देने से नवजात बच्चे की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात्रि में करीब 11 बजे की है. नवजात की मौत के बाद डिलीवरी कराने आयी महिला के परिजनों ने अस्पताल में जम कर हंगामा किया. घटना की जानकारी जिलाधिकारी को दी गयी. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सिलाव थानाध्यक्ष रंजीत कुमार अस्पताल पहुंच कर मामले को शांत किया. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अनिल कुमार वर्मा ने माना कि नर्स की गलती के कारण नवजात की मौत हुई है.
नर्स द्वारा मरीज के परिजनों से पैसा मांगने में व्यस्त रहने व नवजात की देखभाल में उपेक्षा बरतने के आरोप में उसे सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जाता है कि सिलाव बाजार के बाइपास रोड निवासी छोटे लहेरी की पुत्री अमृता कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने के लिए शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे भरती हुई थी. नर्स ने मरीज व उसके परिजनों को बताया कि आधे घंटे में प्रसव हो जायेगा. इसके लिए नर्स द्वारा बाजार से कई प्रकार की दवाएं मरीज के परिजनों से मंगायी गयी. रात्रि के करीब नौ बजे स्वास्थ्य केंद्र की नर्स जयंती देवी ने परिजनों से कहा कि डिलीवरी करा देंगे, मगर इसके लिए 500 रूपये देना होगा.
मरीज के गरीब होने के कारण परिजनों को पैसे की जुगाड़ करने में थोड़ा विलंब हो गया. डिलीवरी हो गयी, मगर पैसा नहीं मिलने के कारण नर्स ने नवजात की नाभी खुला छोड़ देने के कारण, खून का रिसाव हो जाने के कारण बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही मरीज के परिजन हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में थानाध्यक्ष ने मरीज के नाराज परिजनों को समझा-बुझा कर हंगामा शांत कराया. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन लगभग पांच महिलाएं प्रसव कराने के लिए आती है पर यहां महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति नहीं होने के कारण प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को भारी फजीहत झेलनी पड़ती है.
ऑटो पेड़ से टकरायी, एक की मौत: परबलपुर. एकंगरसराय-परबलपुर मुख्य सड़क पर मई गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम एक ऑटो पेड़ से जा टकरायी, जिसमें एक पुरूष व एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया है. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बिहारशरीफ रेफर कर दिया है. इलाज के दौरान 44 वर्षीय ब्रह्मस्थान हिलसा निवासी योगी ठाकुर की मौत हो गयी, जबकि पटना सिटी की रहने वाली विनोद सिन्हा की 25 वर्षीया पत्नी कविता सिन्हा की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ऑटो हिलसा से बारात लेकर बिहारशरीफ की ओर जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें