बिहारशरीफ : बुधवार को तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. डीएम डाॅ त्याग राजन ने कहा कि सभी प्र्रोजेक्ट को समय पर व गुणवत्ता के साथ पूरा करें. तटबंधों की मरम्मत समय से पूरा कर लें. इस काम में यदि कोई बाधा आती है तो उसे भी दूर करें. इंजीनियर साइट पर जाये और कार्य प्रगति की समीक्षा करें.
डीएम ने विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रवींद्र राम से कहा कि जिले में चल रही सभी तकनीकी विभागों के कार्यों की सप्ताहिक समीक्षा करें. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता से कहा गया कि वे अपने प्रोजेक्ट के कार्य में तेजी लाये. जिलाधिकारी ने कहा कि पुल, पुलिया, सड़क एवं तटबंध के कार्य को बरसात के पहले पूरा कर लें. कई विभागों के प्रभारी पदाधिकारी मौजूद थे.