सफाई कर्मियों ने सीएस से लगायी गुहार
Advertisement
सुबह में हड़ताल,दोपहर में लौटे काम पर कर्मी
सफाई कर्मियों ने सीएस से लगायी गुहार बिहारशरीफ : सुबह में सफाई कर्मी अपनी मांग के समर्थन में हड़ताल पर रहे,लेकिन कुछ ही घंटे बाद वरीय अधिकारी से ठोस आश्वासन मिलने पर काम पर वापस लौट गये.यह नजारा बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में देखने को मिला.सदर अस्पताल में सफाई करने में लगे कर्मचारियों ने […]
बिहारशरीफ : सुबह में सफाई कर्मी अपनी मांग के समर्थन में हड़ताल पर रहे,लेकिन कुछ ही घंटे बाद वरीय अधिकारी से ठोस आश्वासन मिलने पर काम पर वापस लौट गये.यह नजारा बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में देखने को मिला.सदर अस्पताल में सफाई करने में लगे कर्मचारियों ने अपनी मांग के समर्थन में हड़ताल कर दी.लिहाजा अस्पताल की साफ-सफाई पर प्रतिकूल असर पड़ा.
वार्डों में झाड़ू नहीं लग सकी.वार्डों में भरती मरीज सुबह में घंटों तक इंतजार करते रहे कि सफाई कर्मी साफ करने आयेंगे.लेकिन कोई कर्मी सफाई के लिए वार्ड में नहीं आ सका. बाद में पता चला कि सदर अस्पताल के सफाईकर्मी अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं.लिहाजा मरीज अपने स्तर से ही अपने बेड के पास किसी तरह से सफाई कर ली.हड़ताल पर रहे कर्मियों ने बताया कि सफाई के बदले दिये जाने वाली राशि में से जो कटौती की जाती वह कहां जमा होती है
इसका आधिकारिक रूप से पता नहीं.इसी मुद्दे को लेकर सफाई कर्मी ने सुबह में अस्पताल की सफाई कार्य में शामिल नहीं हो सके.सभी सफाई कर्मी सिविल सर्जन कार्यालय के पास आकर एकत्रित हो गये.लोग सिविल सर्जन का कार्यालय आने का इंतजार कर रहे थे.
जैसे ही सिविल सर्जन की गाड़ी कार्यालय के समक्ष आकर रुकी,वैसे ही हड़ताल कर्मी खड़े हो गये और अपनी समस्या को सिविल सर्जन के समक्ष रखी.सिविल सर्जन डॉ.सुबोध प्रसाद सिंह ने कर्मियों की बात को बारिकी से सुनी.सिविल सर्जन डॉ.सिंह हड़ताल कर रहे सफाई कर्मियों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में ठेकेदार से बात की जायेगी.बात के बाद आपसबों की समस्या के हल करने की दिशा में ठोस कदम उठाया जायेगा.सिविल सर्जन डॉ.सुबोध प्रसाद सिंह के इस आश्वासन के बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी और काम पर पुन: वापस लौट आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement