कतरीसराय : पुलिस अधीक्षक नालंदा द्वारा साइबर ठगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को कतरीसराय बाजार स्थित सूबेलाल साव के मकान स्थित दशरथ चौधरी के कार्यालय एवं जवाहरचक स्थित ब्रह्मदेव चौधरी व मुनेश्वर चौधरी के मकान में गिरियक अंचल निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
छापेमारी के दौरान ग्राहकों के नाम व पता नंबर लिखा 10 रजिस्टर, 6 मोहर, दर्जनों डाकघरों का बारकोड, सैकड़ों पीतल का अंगूठी, एक पैड, दो बैंक पासबुक, एक एटीएम कार्ड, 6 बंडल एमपीसी स्टीकर, 10 खाली डब्बा, सैकड़ों मनीऑर्डर फार्म, सैकड़ों सादा लिफाफा बरामद किया गया. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस की भनक मिलते ही साइबर ठग भागने में सफल रहे. छापेमारी दल में स्थानीय थाना के पुअनि सुरेश प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक प्रेमलाल यादव, दिलीप प्रसाद के साथ पुलिस बल मौजूद थे.