10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन जांच में देसी शराब बरामद

कार्रवाई. झारखंड से शहर के झींगनगर मोहल्ले में लायी जा रही थी शराब जांच में शराब का कारोबारी भी धराया बिहारशरीफ/नालंदा : झारखंड से शहर में लायी जा रही देसी शराब की एक बड़ी खेप को लहेरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा है. यह शराब बोलेरो गाड़ी में 21 बोरे में भरकर लायी […]

कार्रवाई. झारखंड से शहर के झींगनगर मोहल्ले में लायी जा रही थी शराब

जांच में शराब का कारोबारी भी धराया
बिहारशरीफ/नालंदा : झारखंड से शहर में लायी जा रही देसी शराब की एक बड़ी खेप को लहेरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा है. यह शराब बोलेरो गाड़ी में 21 बोरे में भरकर लायी जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में शहर के झींगनगर निवासी संजय पासवान के पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि लहेरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मूल लाइट के तहत वाहन चेकिंग अभियान भरावपर मोहल्ले में चलाया जा रहा था. इसी दौरान जेएचजीरो वनजे 6806 नंबर की बोलेरो गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया. चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय गाड़ी लेकर तेजी से भागने लगा.
पुलिस ने बोलेरो गाड़ी का पीछा किया और कुछ दूर जाकर उसे पकड़ लिया. चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो 21 बोरे में बंद 200 एमएस की 3100 झारखंड निर्मित देसी शराब की पाउच बरामद हुई. बरामद देसी शराब का वजन 620 लीटर है. पुलिस ने इस मामले में अवैध शराब के कारोबारी रवि कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि बरामद देसी शराब रांची से मनोज नामक व्यक्ति ने उसके पास झींगनगर भेजा था.
जब्त बोलेरो एवं उसका चालक मनोज ही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार के विरूद्ध पूर्व में भी अवैध शराब के साथ पकड़ा जा चुका है. इस मामले में बिहार थाना में कांड संख्या 06/2017 दर्ज है. इसके अलावा भी रवि के खिलाफ बिहार थाना में मारपीट का मामला दर्ज है. इसके अलावा उसके खिलाफ बिहार थाना में ही शराब की बरामदगी के संबंध में दर्ज है. बोलेरो से बरामद देसी शराब के मामले में लहेरी थाना में कांड संख्या 160/2017 दर्ज किया गया है. वाहन चेकिंग के दौरान लहेरी के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सअनि सुरेश यादव, सिपाही अखिलेश कुमार सिंह व चिंटू कुमार मौजूद थे.
सात लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार
हरनौत. स्थानीय थाना क्षेत्र के गोनावां गांव से शराब कारोबारी को हरनौत पुलिस ने सात लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वे पीने और पिलाने का काम कई दिनों से कर रहा था. जिसकी पहचान गोनावां गांव निवासी बंगाली मांझी के पुत्र सच्ची मांझी के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मध निषेध के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
इसे गुरुवार को जेल भेज दी जायेगी नगरनौसा. स्थानीय थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में बुधवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर सअनि तेजनारायण राय अपने सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी कर पांच लीटर अवैध देसी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सअनि तेजनारायण राय ने महम्मदपुर गांव में छापेमारी कर पांच लीटर अवैध देसी शराब के साथ कारोबारी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति पर नये उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें