बिहारशरीफ : डीएम डाॅ त्याग राजन ने कहा कि निकाय चुनाव को प्रभावित करने की मंशा करने वाले सुधर जाये नहीं तो जेल जाना तय है. निकाय चुनाव हर हाल में निष्पक्ष होगा. चुनाव की हर प्रक्रिया को पारदर्शिता से कराया जायेगा. कुछ ऐसे लोग जिससे खतरे की आशंका होगी उसपर सीसीए की कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि चारों निकाय क्षेत्रों की चुनाव पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं को भी सजग रहना होगा.
बिहारशरीफ में 217 बूथों पर मतदान कराये जायेंगे. इसमें एक मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 46 है. दो मतदान केंद्रों वाले भवनों की संख्या 42, चलंत मतदान केंद्रों की संख्या 128 है. इसी प्रकार निकाय चुनाव को लेकर सभी कोषांगों के प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक भी हरदेव भवन में की गयी. डीएम डाॅ त्याग राजन ने कहा कि अभी से कोषांग के कार्यों में लग जाये. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दिखने पर तुरंत एफआइआर करें. तीन मई के बाद सभी प्रत्याशी करे व्यय लेखा की ट्रेनिंग दी जायेगी. बताया जायेगा कि चुनावी व्यय-लेखा कैसे रखना है. उन्होंने कहा कि कार्मिकों की संख्या का आकलन उनकी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती पर की जायेगी.