24 नकली सेटटॉप बॉक्स एवं टाटा स्काई की पांच छतरी बरामद
Advertisement
शहर में नकली सेटटॉप बॉक्स बेचते दो गिरफ्तार
24 नकली सेटटॉप बॉक्स एवं टाटा स्काई की पांच छतरी बरामद बिहारशरीफ : टाटा स्काई कंपनी के अधिकारियों ने लहेरी थाना पुलिस की मदद से शहर के दो दुकानों में छापा मारकर 24 नकली सेटटॉप बॉक्स,पांच छतरी बरामद किया. इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. टाटा स्काई नई दिल्ली के […]
बिहारशरीफ : टाटा स्काई कंपनी के अधिकारियों ने लहेरी थाना पुलिस की मदद से शहर के दो दुकानों में छापा मारकर 24 नकली सेटटॉप बॉक्स,पांच छतरी बरामद किया. इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. टाटा स्काई नई दिल्ली के डायरेक्टर पंकज गुप्ता के नेतृत्व में लहेरी थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड में छापेमारी की गयी.
प्रिया इलेक्ट्रॉनिक्स में छापेमारी के दौरान नौ नकली टाटा स्काई का सेट टॉप बॉक्स व पांच छतरी बरामद की गयी. वहीं मां देवी इलेक्ट्रॉनिक्स से टाटा स्काई का नकली सेट टॉप बॉक्स बरामद किया गया. इस संंबंध में प्रिया इलेक्ट्रॉनिक्स से धीरज कुमार एवं मां देवी इलेक्ट्रॉनिक्स से रिंकु सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
टाटा स्काई के डायरेक्टर पंकज गुप्ता ने बताया कि टाटा स्काई सेटटॉप बॉक्स का सेल अचानक गिरने से कंपनी को शक हुआ कि कहीं न कहीं टाटा स्काई का डुप्लीकेट माल बाजार में बिक्री की जा रही है. इसी शक के आधार पर राजधानी पटना में छापेमारी की गयी और उसके बाद बिहारशरीफ में छापेमारी की गयी.
उन्होंने बताया कि नकली सामान पर टाटा स्काई का रैपर लगाकर टाटा स्काई का माल बताकर बाजार में बेचने का धंधा किया जा रहा था. इसकी जांच पड़ताल करने के लिए टाटा स्काई के अधिकारी ग्राहक बन कर इन दुकानों पर पहुंचे तो कंपनी के नाम पर नकली माल बेचने का खुलासा हुआ. इसके बाद लहेरी पुलिस की मदद से दोनों दुकानों में छापेमारी कर टाटा स्काई के नकली सेट टॉप बॉक्स के साथ ही टाटा स्काई रैपर सटा छतरी बरामद किया है.
लहेरी के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में थाना में कांड संख्या 157/2017 आईपीसी की धारा 417, 419, 482, 63 कॉपी राइट एक्ट एडं 103, 104 ट्रेड मार्क एक्ट के तहत दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार धीरज कुमार एवं रिंकु सिंह को जेल भेज दिया गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement