नूरसराय : स्थानीय थाना के यमुनापुर गांव में सोमवार की रात्रि छापेमारी कर दहेज हत्या के आरोपित मृतका के देवर लालधारी यादव के पुत्र विनय कुमार व रिश्तेदार बिहार थाना के महलपर निवासी सियाशरण यादव के पुत्र अखिलेश यादव को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में मृतका के पिता मानपुर थाना के गोरैया पर निवासी हरि यादव ने नूरसराय थाना में लिखित आवेदन दिया है.
मृतका के पिता हरि यादव ने नूरसराय थाना में बताया कि अपने पुत्री पिंकी कुमारी की शादी 10 वर्ष पूर्व यमुनापुर निवासी लालधारी यादव के पुत्र राजबल्लभ यादव के साथ हिंदू रीति से क्षमता से अधिक दहेज देकर शादी किया था, परंतु मृतका के ससुर लालधारी यादव सास धनमंती देवी देवर विनय कुमार व रिश्तेदार अखिलेश यादव शादी के बाद से ही मोटरसाइकिल एवं सोना के लिए प्रताड़ित करते तथा मारपीट करते रहते थे 23 अप्रैल के सुबह तीन बजे अपने पुत्री की हत्या की सूचना पाकर यमुनापुर पहुंचा तो घर में ताला जड़ कर सभी लोग फरार देखकर शक और बढ़ गया काफी खोजबीन किया,
परंतु पुत्री का कोई सुराग नहीं लगा तब नूरसराय थानाध्यक्ष से मिल कर न्याय की गुहार लगाया तथा मृतका के पति राजबल्लभ यादव, ससुर लालधारी यादव, सास धनमंती देवी देवर विनय कुमार व रिश्तेदार अखिलेश यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है, जिस पर कार्रवाई करते देवर व एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.