पीएनडीटी समिति की बैठक में लिया निर्णय
Advertisement
अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों की करें जांच
पीएनडीटी समिति की बैठक में लिया निर्णय बैठक में कई अधिकारी हुए शामिल बिहारशरीफ : जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों की समय-समय पर नियमित रूप से जांच की जायेगी.ताकी सही रूप से पता चल सके कि सरकार के नियमानुसार इसका संचालन हो पा रहा है या की नहीं. यदि नियमानुसार संचालित नहीं पाये जायेंगे तो […]
बैठक में कई अधिकारी हुए शामिल
बिहारशरीफ : जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों की समय-समय पर नियमित रूप से जांच की जायेगी.ताकी सही रूप से पता चल सके कि सरकार के नियमानुसार इसका संचालन हो पा रहा है या की नहीं.
यदि नियमानुसार संचालित नहीं पाये जायेंगे तो संबंधित अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों के संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी.सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित पीएनडीटी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ.सुबोध प्रसाद सिंह ने की.उन्होंने कहा कि समिति में शामिल सदस्यों की उपस्थिति में उक्त फैसला लिया गया.सिविल सर्जन डॉ.सिंह ने बताया कि वैसे तो इस बैठक में अन्य मुद्दों पर भी सामान्य तौर पर चर्चा हुई.उन्होंने बताया कि इसके लिए एक अध्यक्ष का चुनाव होना है. जो राज्य की ओर से होगा.
अधिकारी लोग करेंगे जांच-पड़ताल :सिविल सर्जन डॉ.सिंह ने कहा कि जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड जांच घरों की जांच समय-समय पर छापामार दस्ता की ओर से की जाती रहेगी.इसके लिए गठित दस्ते में अधिकारी पहले से ही शामिल हैं.इस पर निगरानी रखने के लिए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी नोडल अफसर हैं.छापामार दस्ता सोनोग्राफी की जांच कई बिन्दुओं पर करेंगे.अगर जांच-पड़ताल के दौरान सरकारी मापदंड के अनुसार अल्ट्रासाउंड जांच कर संचालित नहीं पाये जायेंगे तो जांच अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित अल्ट्रासाउंड संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी.जांच अधिकारी जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. रिपोर्ट का अध्ययन किया जायेगा.सीएस डॉ.सिंह ने बताया कि वैसे तो छापेमारी दस्ता समय-समय पर जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों की जांच करते हैं और उसकी जांच रिपोर्ट भी उपलब्ध कराते रहते हैं.
दस्ते में शामिल अधिकारियों को कहा गया है कि सक्रियता के साथ समय-समय पर जांच अभियान चलाते रहें. इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ललित मोहन प्रसाद,महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.कुमकुम,डॉ.किरण कुमारी,डीपीआओ लालबाबू सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement