शादी समारोह में शामिल होकर राजगीर ट्रेन पकड़ने आये थे मृतक
Advertisement
सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई मौत
शादी समारोह में शामिल होकर राजगीर ट्रेन पकड़ने आये थे मृतक राजगीर : स्थानीय थाना क्षेत्र के राजगीर-बिहारशरीफ मार्ग में पंडितपुर गांव के समीप स्थित महावीर हनुमान मंदिर के पास सोमवार को एक अज्ञात बोलेरो की चपेट में बाइक चालक आ गया. इस सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत […]
राजगीर : स्थानीय थाना क्षेत्र के राजगीर-बिहारशरीफ मार्ग में पंडितपुर गांव के समीप स्थित महावीर हनुमान मंदिर के पास सोमवार को एक अज्ञात बोलेरो की चपेट में बाइक चालक आ गया. इस सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य इस दौरान गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
मृतक की पहचान मुंगेर जिले के दयारामनगर थाना क्षेत्र के इटहरी निवासी नित्यानंद पांडेय के 18 वर्षय पुत्र बलराम पांडेय के रूप में की गई है. वहीं घायलों की पहचान मुंगेर जिले के थाना क्षेत्र के इटहरी निवासी वासुकी कुमार व नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी मुकेश पांडेय के रूप में की गई है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस कानूनी कार्रवाई के तहत अज्ञात बोलेरो को ढूंढ़ने में लगी है.
सोमवार को हुई उक्त सड़क दुर्घटना में मृतक बलराम पांडेय के घायल मित्रों में शामिल वासुकी कुमार ने बताया कि वे लोग नवादा होते हुए गिरियक में तिलक समारोह में एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों राजगीर रेलवे स्टेशन आ रहे थे. जिसमें बलराम पांडेय को पटना से मुंगेर जाने के लिए राजगीर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ना था. तभी अचानक राजगीर के महावीर हनुमान मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार से आती दो अज्ञात बोलेरो वाहनों में एक एक ने पीछे से टक्कर मार दी. वासुकी ने यह भी बताया कि काफी देर से पीछे आ रहे दोनों बोलेरो वाहन एक दूसरे से ओवर टेक कर आगे निकलने की होड़ लगा रहे थे. थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि इस दुर्घटना में प्रथम दृष्टया उक्त अज्ञात बोलेरो वाहनों में ओवर टेक को लेकर सबसे आगे जाने की कोशिश के दौरान बाइक को चपेट में आना नजर आता है. जिसे पुलिस गंभीरता से ले रही है. उन्होंने बताया कि इस घटना के जिम्मेवार उस वाहन को पुलिसकाफी सरगर्मी से तलाश करने में जुट गई है.
आस पास के सभी थाना को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मौके पर उपस्थित राजगीर सीओ सतीश कुमार ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना आपदा की श्रेणी में आता है. जिसका लाभ मृतक को मिलना है. चुंकि किसी अन्य जिले से संबंधित है. जिसके लिए नियमानुसार अभिलेख तैयार कर मुंगेर के संबंधित विभाग को अग्रसारित किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement