Advertisement
एनएच को किया जाम, गाड़ियों के शीशे तोड़े
हरनौत (नालंदा) : बस्ती गांव में शादी समारोह में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर रिसाव से आग लगने की घटना में घायल व्यक्ति की मौत पर रविवार को मृतक के परिजनों ने जम कर बवाल मचाया. परिजनों ने एनएच 31 को चेरो ओपी क्षेत्र के सूर्य मंदिर के निकट घंटों जाम कर दिया. जाम […]
हरनौत (नालंदा) : बस्ती गांव में शादी समारोह में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर रिसाव से आग लगने की घटना में घायल व्यक्ति की मौत पर रविवार को मृतक के परिजनों ने जम कर बवाल मचाया. परिजनों ने एनएच 31 को चेरो ओपी क्षेत्र के सूर्य मंदिर के निकट घंटों जाम कर दिया. जाम हटाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि 17 अप्रैल को हरनौत थाने के बस्ती गांव में धर्मवीर पांडेय के घर गैस रिसाव से लगी आग के कारण एक महिला समेत दर्जनों लोग घायल हो गये थे, जिनमें मृतक भी शामिल था. पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार की देर संध्या मुकेश की मौत हो गयी.
शव गांव आने के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने मुआवजे को लेकर रविवार की सुबह रांची रोड पर शव को रख कर जाम कर दिया. सूचना पाकर ओपी प्रभारी सुनील कुमार दल-बल के साथ जाकर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने लगे. इसी दौरान कुछ शरारती तत्व पुलिस पदाधिकारियों को अपशब्द बोलते हुए पथराव करने लगा. सभी पुलिस बल जान बचा कर चेरो ओपी पर भागे, लेकिन उपद्रवी ओपी पर चढ़ कर ईंट-पत्थर से जम कर पथराव करने लगे. मौके पर पहुंचे हरनौत थाने के पुलिस वाहन सहित चेरो पुलिस वाहन एवं मालखाने में लगे दो व चरपहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
सूचना के बाद डीएसपी निशित प्रिया ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर उग्र ग्रामीणों को समझा कर मामले को शांत किया तब जाकर करीब ढाई घंटे बाद यातायात चालू किया गया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा गया. इस दौरान एंबुलेंस सहित कई इमरजेंसी वाहन भी जाम में फंसे रहे और लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना पाकर वेना, कल्याण बिगहा, गोखुलपुर ओपी थाना प्रभारी भी पहुंचे.
35 नामजद सहित 250 लोगों पर प्राथमिकी
पुलिस ने उपद्रवियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है. ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में 35 नामजद सहित 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना की सूचना पाकर हरनौत के बीडीओ चंदन कुमार, सीओ उमेश कुमार ने मुआवजे के तहत चार लाख रुपये का मुआवजा चेक मृतक की पत्नी माधुरी देवी को प्रदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement