18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक समेत तीन गिरफ्तार

कार्रवाई. हिलसा में छापा, विदेशी शराब का जखीरा बरामद दो बाइक, तीन मोबाइल एवं नकद राशि भी पुलिस को लगी हाथ बिहारशरीफ/हिलसा : बीते शनिवार की रात शहर के जायसवाल मार्केट स्थित प्रिंटवेल कंप्यूटर नामक दुकान से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ धंधे में लिप्त एक सरकारी शिक्षक समेत […]

कार्रवाई. हिलसा में छापा, विदेशी शराब का जखीरा बरामद

दो बाइक, तीन मोबाइल एवं नकद राशि भी पुलिस को लगी हाथ
बिहारशरीफ/हिलसा : बीते शनिवार की रात शहर के जायसवाल मार्केट स्थित प्रिंटवेल कंप्यूटर नामक दुकान से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ धंधे में लिप्त एक सरकारी शिक्षक समेत तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो बाइक,तीन मोबाइल तथा 22 सौ रुपये नकद राशि भी बरामद किया है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर हिलसा थानाध्यक्ष आरके झा के नेतृत्व में शहर के जयसवाल मार्केट स्थित प्रिंटवेल कंप्यूटर नामक दुकान में शनिवार की देर रात छापेमारी किया.
जहां से पार मिलिट्री फोर्स को आपूर्ति किये जाने वाली ब्लू रॉक नामक विदेशी शराब की 93 बोतल एवं एम्पेरियल ब्लू के 21 और आरएस के नौ बोतल यानि कुल 123 विदेशी शराब की बोतल दुकान से बरामद किया गया. मौके पर से नशे की हालत में दुकान संचालक सह टाड़पर गांव निवासी रजनीश कुमार एवं इसके अलावा इस धंधे में लिप्त हिलसा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी सह सरकारी शिक्षक शंभू कुमार व नगरनौसा थाना क्षेत्र के कछियावां गांव निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया.
इसके पास से दो बाइक, तीन मोबाइल एवं 22 सौ रुपये नकद बरामद किया गया है. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष आरके झा के अलावा अनि उपेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, विपिन कुमार यादव, कृष्णनंदन प्रसाद, बीके पांडेय, राजेश कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे.
पहचान के बाद ही ग्राहक को मिलती थी शराब:
शहर के जयसवाल मार्केट स्थित प्रिंटवेल कंप्यूटर दुकान की आड़ में शराब बिक्री करने का धंधेबाजों को अलग अंदाज था. धंधे में लिप्त कारोबारियों ने शराब की आपूर्ति दुकान से नहीं बल्कि कोर्डवर्क से ग्राहकों तक शराब की बोतल पहुंचाया जाता था. कोर्डवर्क में फोन व ग्राहकों की पहचान करने के बाद उसे एकांत स्थान पर बाइक से शराब की बोतल ले जाकर दिया जाता था. संदेह होने पर शराब नहीं बिक्री करने की बात कह दिया जाता था.
मिलिटरी शराब की जांच में जुटी पुलिस:शहर के जयसवाल मार्केट में भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी के बाद हिलसा थाना परिषद में प्रेस कॉन्फेंस कर थानाध्यक्ष आरके झा ने बताया कि पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि हैं. पिछले कई महीनों से इन कारोबारियों की टोह में पुलिस नजर बनाये थीं, जहां शनिवार को हिलसा पुलिस को कामयाबी मिली. उन्होंने बताया कि झारखंड नंबर की फोरभिलर से शराब मंगवाया जा रहा था, जो बीते रात भी शराब की खेप खाली होने के बाद पुलिस को भनक लगते ही शराब वाली वाहन भाग गई. नहीं तो शराब के खेप लगाने वाली वाहन भी जब्त कर लिया जाता.
बरामदगी में सबसे ज्यादा यानि 93 बोतल वैसी शराब की बोतलें है, जो सिर्फ पारा मिलिट्री फोर्स को ही कैंटीन के जरिये उपलब्ध कराया जाता है, तो फिर एक साथ इतनी बड़ी संख्या में शराब की बोतल बरामद होना कहीं ना कहीं इसमें झाखरंड के पारा मिलिट्री फोर्स की कैंटीन कर्मी की मिले होने की आशंका होती है. जिसे जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें