23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारोबारी के मकान की होगी नीलामी

पुलिस ने शुरू की नीलामी की प्रक्रिया हिलसा : जायवाल मार्केट स्थित शराब कारोबारी के मकान की नीलामी की जायेगी. सरकारी प्रावधान के मुताबिक पुलिस द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बताया जाता है कि शनिवार की रात जायसवाल मार्केट में पुलिस ने छापामार कर प्रिंटवेल कंप्यूटर नामक दुकान से 123 बोतल विदेशी शराब के […]

पुलिस ने शुरू की नीलामी की प्रक्रिया

हिलसा : जायवाल मार्केट स्थित शराब कारोबारी के मकान की नीलामी की जायेगी. सरकारी प्रावधान के मुताबिक पुलिस द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बताया जाता है कि शनिवार की रात जायसवाल मार्केट में पुलिस ने छापामार कर प्रिंटवेल कंप्यूटर नामक दुकान से 123 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाजों में रजनीश कुमार भी शामिल है. जिनका निजी मकान में ही उक्त दुकान चल रहा था. इस संबंध में हिलसा के थानाध्यक्ष रत्न किशोर झा ने बताया कि राज्य सरकार के नियम के आलोक में जिस मकान अथवा परिसर से अवैध शराब की बरामदगी होगी.
उस मकान की नीलामी कर राशि को सरकारी खजाने में जमा करा दी जायेगी. उक्त नियत के आलोक में रजनीश कुमार के मकान की भी नीलामी करायी जायेगी. इस संबंध में पुलिस द्वारा विस्तृत प्रतिवेदन नालंदा के जिलाधिकारी को भेजा जायेगा, जहां पर नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. बताया जाता है कि शराब कारोबारी रजनीश कुमार के पिता श्याम नारायण प्रसाद उच्च विद्यालय सिमरियावां के सेवा निवृत प्रधानाध्यापक है.
जायसवाल मार्केट में इनके नाम से ही मकान है, जहां पर अवैध शराब बरामद किया गया था. थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि जमीन के दस्तावेजों के आधार पर मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर नीलामी की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. इधर मकान निलामी की प्रक्रिया शुरू होने के बाद शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है.
थाने से महज डेढ़ सौ मीटर दूरी पर चल रहा था धंधा
शराबबंदी के बाद शहर के जयसवाल मार्केट स्थित प्रिंटवेल कंप्यूटर दुकान की आड़ में शराब की धंधा बड़े पैमाने पर किया जा रहा था. जबकि चौकाने वाली बात यह है कि थाना से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी व मुख्य मार्ग के बगल में ही बेखौफ शराब का धंधा कर रहा था. पर पुलिस को हाथ नहीं लग रही थी. हालांकि गुप्त सूचना पर दो माह पूर्व उक्त मार्केट में पुलिस ने छापेमारी कर कई दुकान में तलाशी ली थी. जहां उस वक्त होमियोपैथ एक चिकित्सक को आधा बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया था,
लेकिन सूचना के मुताबिक पुलिस को पूर्ण सफलता नहीं मिली थी. उसके बाद से ही हिलसा पुलिस उक्त मार्केट पर नजर बनाये हुए था. बताया जाता है कि महीनों में दो या तीन बार इस मार्केट में रात में ही झारखंड नंबर की गाड़ी से आती थी. लेकिन गाड़ी से शराब उस वक्त खाली किया जाता था, जब मार्केट के सारे दुकानदार चले जाते थे. फिर आराम से शराब की बोतले गाड़ी से उतारकर दुकान में छिपा दिया जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें