आदेश की अनदेखी का आरोप
Advertisement
एचएम पर एफआइआर करने का दिया आदेश
आदेश की अनदेखी का आरोप बिहारशरीफ : कॉलेजिएट प्लस टू की प्रधानाध्यापिका नीतू भारती को उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना महंगी साबित हुई है. जिलाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम ने प्रधानाध्यापिका पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. उल्लेखनीय है कि मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए कॉलेजिएट हाइस्कूल […]
बिहारशरीफ : कॉलेजिएट प्लस टू की प्रधानाध्यापिका नीतू भारती को उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना महंगी साबित हुई है. जिलाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम ने प्रधानाध्यापिका पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. उल्लेखनीय है कि मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए कॉलेजिएट हाइस्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था. किसी कारण से प्रधानाध्यापिका श्रीमती भारती को डीएम द्वारा मूल्यांकन निदेशक के पद से हटा दिया गया था. उन्हें शहोश्वर हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक जनार्दन प्रसाद को मूल्यांकन निदेशक का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया था.
प्रधानाध्यापिका के द्वारा विगत आठ दिनों से आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा था. अंतत: जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रधानाध्यापिका से प्रभार नहीं देने के संबंध में भी पूछा गया. उन्होंने कोई संतोषजनक कारण नहीं बताया. जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापिका पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश डीइओ को दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज कराने तथा प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement