शिकायत मिलने पर कार्रवाई का भरोसा
Advertisement
लोहे के रॉड से मार पिता को किया जख्मी
शिकायत मिलने पर कार्रवाई का भरोसा बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोहल्ले के राजमिस्त्री का काम करने वाले अजीत कुमार को अपने बेटे से रोजी रोटी का उपाय करने के लिए कहना महंगा पड़ गया. बेटे ने गुस्से में आकर अजीत कुमार की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी. इस घटना में […]
बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोहल्ले के राजमिस्त्री का काम करने वाले अजीत कुमार को अपने बेटे से रोजी रोटी का उपाय करने के लिए कहना महंगा पड़ गया. बेटे ने गुस्से में आकर अजीत कुमार की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी. इस घटना में अजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल पिता का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. सदर अस्पताल में इलाज करा रहे घायल अजीत कुमार ने बताया कि उनका पुत्र प्रेम कुमार बेरोजगार है. कोई काम धंधा नहीं करता है. दिनभर घर में सोया रहता है. परिवार का भरण पोषण उनके द्वारा किये जाने वाले राजमिस्त्री के काम से होता है.
उन्होंने बताया कि बेटे को कोई छोटा मोटा काम ढूढ़ने के लिए काफी दिनों से कह रहा था. रविवार की सुबह जब बेटे को काम करने के लिए बोला तो वह आग बबूला हो गया और घर में रखे लोहे के रॉड से पिटाई कर दी. लहेरी के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस घटना की लिखित शिकायत उन्हें अभी नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement