बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement
राष्ट्रसेवा में रहें तत्पर: रामनरेश
बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन समारोह में कई दिग्गजों ने लिया भाग बिहारशरीफ : राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र सेवा में सभी लोगों को हमेशा तत्पर रहना चाहिए.बाबू वीर कुंवर सिंह बराबर देशा की सेवा में लगे रहते थे.उनके आदर्शों को अपनाकर देश व राज्य का विकास किया जा सकता है.यह बातें […]
समारोह में कई दिग्गजों ने लिया भाग
बिहारशरीफ : राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र सेवा में सभी लोगों को हमेशा तत्पर रहना चाहिए.बाबू वीर कुंवर सिंह बराबर देशा की सेवा में लगे रहते थे.उनके आदर्शों को अपनाकर देश व राज्य का विकास किया जा सकता है.यह बातें सूबे के मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने रविवार को स्थानीय टाउन हॉल में बिहार शांति मिशन की ओर से आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह के जयंती समारोह में कहीं.मंत्री श्री सिंह ने बाबू वीर कुंवर सिंह के शौर्य कथा की विस्तार से चर्चा की.देश की सेवा में वीर कुंवर सिंह तत्पर रहते थे.
इस मौके पर अध्यक्षीय भाषण में मिशन के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रामनरेश सिंह ने कहा कि उग्रवाद ,आतंकवाद,अलगावाद और देश के दुश्मनों से लड़ाई लड़ने वाले हर बहादुर वीर कुंवर सिंह की भूमिका में है.विधायक डॉ.सुनील कुमार ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह के पद चिह्नों पर चलकर राष्ट्र को सही दिशा दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि कुंवर सिंह के त्याग और बलिदान को भूलाया नहीं जा सकता.बीजेपी विंग के नेता प्रियतम राजा ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिये थे.
युवा वर्ग उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए.इस अवसर पर मेयर सुधीर कुमार,जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी,उपमेयर शंकर प्रसाद,राजद के जिलाध्यक्ष मो.तारिक,बीजेपी अध्यक्ष रामसागर सिंह,कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ,लोजपा के राजू पासवान आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये.राष्ट्रीय राजपूत महासभा ने भी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी.महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह के आदर्शों को अपनाकर लोगों को आगे बढ़ना चाहिए
.इस मौके पर गौतम कुमार सिंह,कुमुद रंजन सिंह,संतोष सिंह,राणा मुरारी सिंह,गोपाल सिंह आदि लोग मौजूद थे. इसी तरह राष्ट्रीय लोक जन जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पिंटू की अध्यक्षता में भी बाबू वीर कुंवर की जयंती मनायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement