जिले के 65 फीसदी सरकारी नलकूप खराब
Advertisement
किसानों की हो रही अनदेखी: राजीव
जिले के 65 फीसदी सरकारी नलकूप खराब यूपी के तर्ज पर बिहार में भी किसानों की हो कर्ज माफी बिहारशरीफ : पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीन है. किसानों को सिर्फ वोट लेना सरकार जानती है. उसके हितों और खेती के लिये कोई […]
यूपी के तर्ज पर बिहार में भी किसानों की हो कर्ज माफी
बिहारशरीफ : पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीन है. किसानों को सिर्फ वोट लेना सरकार जानती है. उसके हितों और खेती के लिये कोई परोपकार का कार्य नहीं करती है. यही कारण है कि 2012 से प्रदेश में खेती को बढ़ावा देने लिये हरित क्रांति नहीं चलायी जा रही है. उन्होंने यह बातें शनिवार को स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिले के 65 फीसदी सरकारी नलकूप खराब है. इसके कारण वर्षा के पानी पर किसानों को आश्रित रहने की विवशता है. चार सालों से किसानों को इस साल धान क्रय पर बोनस तक नहीं दी गयी.
जब चुनाव आता है इसके एक साल बोनस दी जाती है ताकि पिछली बातों को भूल कर किसान वोट दे सके. उन्होंने कहा कि सात निश्चय के कार्यों में भी राज्य सरकार के द्वारा कृषि को शामिल नहीं किया गया. केंद्र के पैसे से निश्चय नाम दे दिया गया है. एनडीए के नेताओं ने कहा कि यूपी की तर्ज पर बिहार में भी किसानों के कर्ज को माफ की जाये.
अगर ऐसा सरकार के द्वारा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार नहीं चाहती की किसानों का भला हो. लोजपा जिलाध्यक्ष राजू पासवान ने कहा कि जिले में दलितों पर अत्याचार बढ़ गया है. हत्या, दुष्कर्म जैसे घटनाएं हो रही है. इस मौके पर जिप सदस्य अनिरूद्व कुमार, रवीन्द्र शास्त्री, राजेश्वर प्रसाद सिंह, रीना देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement