चुनाव. चुनाव मैदान में उतरीं घरेलू महिलाएं
Advertisement
30 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
चुनाव. चुनाव मैदान में उतरीं घरेलू महिलाएं बिहारशरीफ : जिले के चार निकाय क्षेत्रों में नामांकन का दौर जारी है. बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में नामांकन को लेकर होड मची है. चौथे दिन शनिवार को बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 30 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन कराने के लिये […]
बिहारशरीफ : जिले के चार निकाय क्षेत्रों में नामांकन का दौर जारी है. बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में नामांकन को लेकर होड मची है. चौथे दिन शनिवार को बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 30 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन कराने के लिये भारी संख्या में महिलाएं शामिल है. नामांकन कराने वाले 30 में से 17 महिलाएं है. इसे चुनावी जुनुन कहे या महिला सशक्तिकरण. नगर निगम क्षेत्र के वैसे 46 में से 22 वार्ड विभिन्न वर्ग की महिलाओं के लिये आरक्षित है.
हालांकि सामान्य सीट से भी महिलाएं चुनाव में उतर रही है. नामांकन के लिये अब तक 329 लोग परचा खरीद चुके है. इसमें से पहले दिन दो दूसरे दिन आठ और तीसरे दिन 24 लोगों ने नामांकन कराया था. नामांकन को लेकर एसडीओ परिसर में दिन भर भीड रहा है. एनआर कटाने के लिये भी लोगों की लंबी कतारे लगी रहीं. जिले के सिलाव, राजगीर व इस्लामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में भी नामांकन के लिये दिन भर भीड लगी रही.नामांकन को लेकर नामांकन स्थल पर शांति व्यवस्था के लिये पुलिस जवानों की तैनाती भी गयी है. साथ ही नामांकन स्थल के पास मजमा लगाने पर रोक लगा दिया गया है. फिर भी दिन भर मजमा लगा रहना आम बात है. नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट से लेकर जाम लगा रहता है.
नगर निकाय में होने वाले चुनाव के लिये नामांकन कार्य शुरू हो गया है. नामकांन कार्य 19 से 27 अप्रैल तक होना है. डीएम डा.त्याग राजन ने संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि आदर्श आचार संहिता का पालन सख्ती से करें.
अगर कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन होता पाया जाता है तो दोषी के विरूद्व तुरंत कार्रवाई करें.
नाम वार्ड संख्या
कौशलेन्द्र कुमार 06
गीता देवी 21
गुडिया देवी 20
रंजीत कुमार 42
रूबी देवी 20
सुनील मालाकार 42
मो ताबीज 24
रीना देवी 07
सोनी परवीन 41
रिजवान खातून 11
मनीष कुमार 24
सुधा सिन्हा 07
अमानुल्लाह 09
अली अहमद 24
सुरेन्द्र प्रसाद 24
नजमा खातून 32
मोइसा कौसर 21
गायत्री कुमारी 29
चंचला कुमारी 02
प्रमोद कुमार 42
पूनम कुमारी 10
सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा 37
प्रमोद कुमार 42
मुशरत जहां 34
अस्ता परवीन 13
भारती कुमारी 46
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement